योगी संग रिश्ते पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत, बताया मिलकर कराए हैं कितने काम

 


भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश चुनाव में किसी के खुलकर समर्थन या विरोध से इनकार करते हुए कहा है कि यह काम जनता के हवाले है, जनता खुद तय करेगी कि किसकी सरकार बनानी है। उन्होंने यह भी कहा है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनके अच्छे संबंध हैं।

एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में राकेश टिकैत से जब पूछा गया कि आपने 20007  से 2022 के बीच मायवती, अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ की सरकार देखी है, इनमें से कौन सबसे अधिक किसान हितैषी है? टिकैत ने तीनों में तुलना से इनकार करते हुए कहा कि उनके संबंध सबसे ही अच्छे रहे हैं और सबके साथ मिलकर उन्होंने काम कराए हैं। 

तीनों में सबसे अधिक किसान हितैषी मुख्यमंत्री बताने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा, ''मैं क्यों तीनों में कंपटीशन करूं, हमारे सभी मुख्यमंत्रियों से संबंध ठीक रहते हैं। ढाई साल के बाद तो मायावती भी ठीक रही। जो उनको कहा कर दिया। अखिलेश से भी हम बहुत बार मिले, बहुत नीतियां बनवाई। योगी जी से भी मिले, साढ़े तीन काम इनसे भी करवाए।'' तो क्या योगी जी को भी वापस आना चाहिए? इसके जवाब में टिकैत ने कहा कि हम क्या मना कर रहे हैं, जनता जिसको चाहे चुन ले।