पंजाब विधानसभा चुनावः देव डी फेम माही गिल भाजपा में शामिल, पंजाबी ऐक्टर ने भी ली सदस्यता

 

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा कुछ ऐसे चेहरों को भी पार्टी में शामिल करना चाहती है जो कि प्रसिद्ध हों। ऐसा ही एक नाम है अभिनेत्री माही गिल। देव डी में काम करके नाम कमाने वाली ऐक्ट्रेस में भाजपा में शामिल हो गई हैं। पिछले साल दिसंबर में वह कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही थीं.। प्रचार करते वक्त उन्होंने प्रत्याशी को अपना दोस्त बताया था और यह भी कहा था कि वह अभी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोच रही हैं।

माही गिल के अलावा पंजाबी ऐक्टर कमल धालीवाल ने भी भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है। पंजाब चुनाव में भाजपा के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में दोनों ऐक्टर्स ने भाजपा का दामन थामा। गिल ने कहा, 'मैं लड़कियों के लिए कुछ करना चाहती हूं। मैं लड़कियों से संबंधित मुद्दे उठाना चाहती हूं। अब मुझे अपना काम करने का माध्यम मिल गया है।'

कौन हैं माही गिल?


माही गिल ने  बॉलिवुड की कई फिल्मों में काम किया है और नाम कमाया है। रणवीर सिंह और गोविंदा के साथ 'हे ब्रो,'  सलमान के साथ दबंग -3, साहेब बीवी और गैंगस्टर, बुलेट राजा, साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 व साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

कौन हैं धालीवाल?

ऐक्टर कमल धालीवाल को 'हॉबी धालीवाल' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा, मुझे अफसोस है कि पंजाब को बहुत सारी नीतियों का फायदा नहीं मिल पा रहा है । मैं चाहता हूं कि भाजपा की नीतियां लागू हों। बता दें कि धालीवाल थाना सदर, जिंदे मेरिए धालीवाल, अंग्रेज, पंजाबियां दा किंग बलराज सिंह, साब बहादर और अन्य पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं।