Facial Hair Waxing Tips: चेहरे पर दिखाई देने वाले अनचाहे बालों की छुट्टी करने के लिए महिलाओं के पास दो विकल्प मौजूद होते हैं-फेस वैक्सिंग और लेजर ट्रीटमेंट। हालांकि दूसरा विकल्प बहुत कम ही महिलाओं को पसंद आता है। दरअसल, लेजर से होने वाले साइडइफेक्ट्स और महंगे ट्रीटमेंट की वजह से महिलाएं इसे करवाने से बचती रहती हैं। ज्यादातर महिलाएं चेहरे से बाल हटाने के लिए फेस वैक्सिंग का ऑप्शन चुनती हैं। लेकिन ऐसा करते समय क्या आप जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं।
फेस वैक्सिंग करवाते समय ध्यान रखें ये बातें-
क्लींजर-
फेशियल वैक्सिंग करवाने से पहले चेहरे को क्लीन करके एक्सफोलिएट करना न भूलें। इसके लिए क्लींजर की मदद ले सकते हैं। आप क्लींजर की जगह चेहरा साफ करने के लिए फेस वॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्क्रब-
फेस को क्लीन करने के बाद त्वचा पर स्क्रब लगाएं। चेहरे को स्क्रब करने से चेहरे पर जमा गदंगी अच्छी तरह से साफ हो जाती है। स्क्रब सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें।
पैच टेस्ट-
फेशियल वैक्सिंग करते समय ही नहीं बल्कि हाथ पैर पर भी वैक्सिंग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। ऐसा करने से फेस की स्किन पर बर्न होने की संभावना कम हो जाती है।
क्रीम-
फेस पर वैक्सिंग करवाने के बाद त्वचा पर क्रीम से मसाज जरूर करवाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा ड्राई नहीं होती है।
कुकिंग को कहें नो-
आप जिस दिन फेशियल वैक्स करवाएं उस दिन कोशिश करें कि खाना बाहर से मंगवा लें। फेशियल वैक्स करवाने के तुरंत बाद खाना बनाने से बचें। अगर आपको ही खाना बनाना पड़ रहा है तो चेहरे पर कपड़ा बांधकर दूर से कुकिंग करने की कोशिश करें। ध्यान रखें, गैस की आंच से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।