अभिषेक ने शेयर की पत्नी एेश और बेटी की CUTE तस्वीर!




abhishek share a cute pic

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने सोशल साइट पर एक बेहद ही क्यूट तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या है जिसमें वह आराध्या को गले लगाती नजर आ रही है। फोटो में ऐश बहुत ही प्रोटेक्टिव लग रही हैं।  ऐश के चेहरे पर लव, केयर और कन्सर्न जैसे इमोशन्स साफ दिखाई दे रहे हैं, जो एक मां हमेशा अपने बच्चे के लिए फील करती है। ऐश और आराध्या दोनों ने ही इस फोटो में व्हाइट ड्रैस पहनी हुई हैं और बहुत ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। अभिषेक ने फोटो के साथ कैप्शन दिया है, “These two. *heart emoji*।”