किसी दूसरे के बच्चे पर महिला पुलिसकर्मी ने दिखाई ममता

किसी दूसरे के बच्चे पर महिला पुलिसकर्मी ने दिखाई ममता, मिल रही खूब तारीफ

दुनिया में कई किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं इनमें से कुछ किस्से दिल को छू जाते हैं। एेसा ही एक दिल को छू जाने वाला किस्सा चीन में देखने को मिला।
PunjabKesari
दरअसल चीन में एक महिला पुलिस कर्मी ने अंडर ट्राइल कैदी के भूखे बच्चों को अपना दूध पिलाया।उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस महिला पुलिसकर्मी की तारीफों के पुल बांधते हुए लोग थक नहीं रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैसे ये मामला 23 सितंबर सेंट्रल चीन की एक कोर्ट का है। जब महिला पुलिसकर्मी हाउ लीना को अंडर ट्रायल कैदी के बच्चे को संभालने की जिम्मेदारी दी गई। कोर्ट में ट्रायल के दौरान कैदी का बच्चा रोने लगा। ऐसे में मां के न होने पर उसे दूध पिलाने की समस्या आई। तब इस महिलाकर्मी ने इंसानियत दिखाते हुए खुद उस बच्चे को स्तनपान कराया। उनकी एक क्लीग ने इस क्षण को कैमरे में कैद कर लिया और कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे पोस्ट कर दिया।

महिला पुलिसकर्मी ने बताया है कि मैं अभी नई-नई मां बनी हूं और जानती हूं बच्चे के रोने पर मां कितनी विचलित हो जाती है और बच्चे को रोने पर मुझसे रहा नहीं गया जिसके चलते मैंने ये कदम उठाया।