ये खबर चौंकाने वाली
है। एक लड़की, जो कि सांप में बदलती जा रही थी, मां-बाप हैरान थे। अब 15
दिन में नया बदलाव देखने को मिल रहा है। यह दर्दनाक कहानी उस लड़की की है,
जिसके शरीर से सांप की
केचुली की तरह स्किन निकलती है। अब उसका इलाज शुरू हो गया है और केवल 15
दिनों में ही उस पर असर भी दिखने लगा है। उसका चेहरा ठीक होने लगा, पूरे
शरीर को ठीक होने में लगभग 3 महीनों का समय लगेगा।
मामला छतरपुर जिले
के एक गांव का है। जहां एक बच्ची त्वचा की गंभीर बीमारी से पीड़ित है।
बच्ची के पिता मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसे में बच्ची का
इलाज करा पाना उनके बस में नहीं था। बच्ची एरिथ्रोडर्मा
बीमारी से पीड़ित है, इस बात की जानकारी स्पेन की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी
हॉस्पिटल को लगी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने बच्ची के इलाज की इच्छा जाहिर
की, लेकिन इसके लिए बच्ची को स्पेन जाना था। जैसे तैसे परिवार ने बच्ची को
स्पेन भेजा। जहां उसका इलाज शुरू हुआ।
इलाज के महज 15
दिनों में ही उसका असर नजर आने लगा। पूरा शरीर ठीक होने में लगभग 3 महीनों
का समय लगेगा और इलाज में कुल 40 लाख रुपये का खर्च आएगा।
बच्ची के इलाज में
आने वाला खर्च भी विक्टोरिया यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ही उठा रही है। बच्ची ने
बताया की उसकी स्कीन कुछ दिनों पर सूख जाती है, जिसके चलते उसे बहुत तकलीफ
होती है।