जब शर्म को छोड़ शर्लिन चोपड़ा ने कपड़े उतार MAXIM के लिए करवाया फोटोशूट, मचा था बवाल

sherlyn chopra in bold look

मशहूर मॉडल शर्लिन चोपड़ा ग्लैमर अपने काम से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में रहती हैं। 2012 में प्लेबॉय मैगजीन के लिए उनके न्यूड फोटोशूट से बवाल मच गया था।
PunjabKesari
मैगजीन के फाउंडर के निधन के बाद एक बार फिर शर्लिन संबंधित फोटोशूट की चर्चा होने लगी है।
PunjabKesari
प्लेबॉय मैग्जीन के फाउंडर ह्यू हेफनर थे। 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। शर्लिन ने सोशल मीडिया पर उनके साथ की तस्वीर शेयर कर श्रद्धांजलि दी है। शर्लिन भारत की पहली मॉडल थीं, जिन्होंने प्लेबॉय मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था।
PunjabKesari
यह फोटोशूट 2012 में हुआ था, लेकिन तस्वीरें 2014 में सामने आई थीं।तस्वीरें 2014 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की गई थीं। उन्होंने कहा था कि मैं खुश हूं कि प्लेबॉय ने मेरी तस्वीरों को स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किया है। इससे अच्छा दूसरा समय हो ही नहीं सकता था।
PunjabKesari
2012 में फोटोशूट के बाद शर्लिन ने ट्विटर पर अपनी बहुत सी तस्वीरें शेयर की थी। उन तस्वीरों पर विवाद हो गया था, जिसके बाद ट्विटर ने उन तस्वीरों को बैन कर दिया था।
PunjabKesari
उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि शर्लिन ने मैगजीन के कवर पर आने के लिए ह्यू के साथ वन नाइट स्टैंड किया था। शर्लिन ने फोटोशूट के बाद बताया था कि ह्यू बहुत अच्छे इंसान हैं. बाहर उनकी जैसी इमेज है, वो उससे एकदम उल्टे हैं।


PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari