मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 27 की मौत, 32 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

LIVE : मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 27 की मौत, 32 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी
मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत हो गई है. 32 से अधिक लोग घायल हुए हैं, इनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है. राज्य सरकार की तरफ से हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा राज्य सरकार ने घायलों के इलाज की बात कही है. बारिश के कारण फुटओवर ब्रिज पर भीड़ ज्यादा थी. हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. मुंबई में 10.20 बजे बारिश शुरू हुई, जिसके बाद बारिश से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसी बीच फुटओवर ब्रिज टूटने की अफवाह फैल गई. इसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. घायलों को नजदीकी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


केईएम अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर
022- 24107000

वेस्टर्न रेलवे के कंट्रोल रूम का नंबर
022-23081725, 022- 23635959, 022-23017379

  • एलफिंस्टन हादसे के घायलों को ब्लड की जरूरत, डोनेट करने के लिए KEM अस्पताल पहुंचें
  • KEM अस्पताल को A-ve, B-ve, AB-ve ब्लड की जरुरत है.
  • जिन लोगों को एलफिंस्टन जाना है वो लोअर परेल या दादर स्टेशन पर उतरें.
इससे पहले केईएम अस्पताल की तरफ से भगदड़ में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. पुलिस की तरफ से अभी तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ रवींद्र भाकड़ ने जी न्यूज से हुई बातचीत में बताया कि बारिश की वजह से स्टेशन पर सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ थी. उन्होंने बताया कि सुबह 10.30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ.