
डीएसलआर लेकर अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फोटोग्राफी को पैशन कई लोग लिखते हैं. मगर 25 साल के इंडोनेशियाई फोटोग्राफर असमद ज़ुल्कारनैन को देखकर समझ आता है कि पैशन असल में है क्या. बचपन से ही असमद के हाथ और पैर नहीं हैं मगर वह फोटोग्राफी भी करते हैं और उन्हें कंप्यूटर पर एडिट भी करते हैं.
असमद अपने चेहरे और मुंह से कैमरा ऑपरेट करते हैं. दजोएल (DZOEL) के नाम से फोटोग्राफी करने वाले असमद ने उधार लेकर कैमरा खरीदा. वह कहीं आने जाने के लिए गो कार्ट का इस्तेमाल करते हैं. फोटोग्राफी को लेकर अपने पैशन के चलते ही असमद बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं.