इंडोनेशिया के आईलैंड बाली के अगुंग पर्वत पर एक ज्वालामुखी फटने वाला है। इसे शांत करने के लिए स्थानीय हिंदू यहां पूजा कर रहे हैं। यह ज्वालामुखी पिछले 50 साल में पहली बार फटेगा। अगस्त से यह पर्वत थरथरा रहा है। इसे देखकर स्थानीय लोग डरे हुए हैं। अब तक यहां से करीब 1.3 लाख लोग पलायन कर चुके हैं, लेकिन कई लोग अब भी इस उम्मीद में यहां रुके हुए हैं कि शायद पर्वत फिर स्थिर हो जाए।
जिस तरह पर्वत हिल रहा है, उसे देखकर लगने लगा है कि बहुत जल्द यह ज्वालामुखी फट जाएगा। यहां के एक स्थानीय हिंदू ने कहा कि वे लोग इस ज्वालामुखी की पूजा कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगुंग पर्वत फिर शांत हो जाएगा। उन्हें विश्वास है कि अगुंग पर्वत के ज्वालामुखी को फटने से बचाने में भगवान उनकी मदद करेंगे।
इस बीच, आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया है कि पलायन करने वाले लोगों की संख्या एक लाख 34 हजार 200 से ज्यादा हो गई है, जो तुरंत खतरे वाले जोन की अनुमानित आबादी से दोगुनी ज्यादा है। करीब 500 बिखरे हुए स्थानों से लोगों ने पलायन किया है और जहां-तहां शरण ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अगुंग पर ज्वालामुखी पिछली बार 1963 में फटा था, जिसमें 1,100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। ज्वालामुखी करीब एक साल तक सक्रिय रहा था।