बलात्कारी बाबा राम रहीम सिंह की सबसे बड़ी राज़दार हनीप्रीत इंसा छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर है. हनीप्रीत से पहले दिन पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हनीप्रीत ने हिंसा के लिए डेरा भक्तों को सवा करोड़ रुपए बांटे थे. हिंसा के बाद से अबतक एक करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, जबकि 24 लाख रुपए के साथ एक आरोपी पकड़ा गया है.
हनीप्रीत के जरिए जाता था राम रहीम के परिवार को खर्चे का पैसा- सूत्र
हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत के खिलाफ साज़िश में शामिल होने के अहम सबूत मिले हैं. पुलिस सूत्रों का दावा है कि हनीप्रीत डेरा में राम रहीम के बाद सबसे ताकतवर थी. राम रहीम के परिवार को खर्चे का पैसा हनीप्रीत के जरिए जाता था.
वहीं, एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि पंचकूला की हिंसा के जिस मामले में हनीप्रीत आरोपी है, उस हिंसा की साजिश राम रहीम के जेल जाने से पहले ही तैयार हो गई थी.
17 अगस्त को लिखी गई थी पंचकूला हिंसा की स्क्रिप्ट!
सूत्रों से जो एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है उसके मुताबिक, 25 अगस्त को पंचकूला में जो हिंसा हुई थी उसकी स्क्रिप्ट 17 अगस्त को ही सिरसा के इसी डेरा सच्चा सौदा के एक कमरे में लिख दी गई थी.
17 अगस्त को सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में एक बैठक हुई थी. बाबा राम रहीम, हनीप्रीत, राम रहीम का पीए राकेश और सिक्योरिटी इन्चार्ज प्रीतम सहित चार लोग शामिल थे. पंचकूला हिंसा केस में राम रहीम के अलावा बाकी तीनों आरोपी हैं. बैठक में दो संभावनाओं पर चर्चा हुई थी.
पहली संभावना
अगर बाबा गुरमीत राम रहीम रेप के आरोप में बरी हो गया तो क्या करना है?
दूसरी संभावना
अगर बाबा रेप के आरोप में दोषी साबित हुआ तो क्या होगा, कैसे होगा?
इसी बैठक में ये भी तय हुआ था कि बाबा को सजा हो गई तो हंगामा के सिग्नल कैसे मिलेगा और कौन देगा?