‘पद्मावती’ की रंगोली बिगाड़ने के मामले में करणी सेना के 4, VHP का 1 सदस्य गिरफ्तार

Five arrested for vandalising Padmavati-inspired rangoli at Surat mall

गुजरात में सूरत के एक मॉल में ‘पद्मावती’ फिल्म से प्रेरित एक रंगोली को कथित तौर पर बिगाड़ने के आरोप में करणी सेना के चार और वीएचपी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने 16 अक्टूबर को उमरा इलाके में स्थित मॉल में स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली को पिछले रविवार को बिगाड़ने के आरोप में लोगों के समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
बता दें कि इस मामले पर ‘पद्मावती’ फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

वीडियो के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. वीडियो में वह ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे और रंगोली को बिगाड़ रहे थे. सूरत के पुलिस आयुक्त ने पत्रकारों से बात करते हुए मॉल मालिकों से अपील की है कि अगर ऐसा मामला हुआ है तो शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे आए.
शर्मा ने कहा कि हमने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चार करणी सेना और एक वीएचपी का है. इस मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है, क्योंकि वीडियो में आठ से दस युवक घटना में शामिल दिख रहे हैं.