अगर आप भी जिओ उपभोक्ता हैं और जिओ सिम का उपयोग करते हैं तो आपके लिए ये खबर खास है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की आपकी जिओ सिम की सेवा बंद हो सकती है। जिओ कनेक्टर्स को जिओ की फ्री कालिंग सेवा बंद करने का पूर्ण अधिकार है जिसके तहत वो किसी भी जिओ उपभोक्ता की फ्री कालिंग सेवा को बंद कर सकते हैं।
जिओ की फ्री कालिंग सेवा हो सकती है बंद
अगर आप एक जिओ सिम यूजर है तो आपको ये बात तो जरूर पता होगी की जिओ अपने
उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 300 मिनट फ्री कालिंग की सेवा दे रहा है। लेकिन
अगर कोई यूजर 300 मिनट से ज्यादा फ्री कालिंग सेवा का इस्तेमाल करता है तो
जिओ आपको मिलने वाली इस सेवा को तत्काल रूप से बंद कर सकता है। जिओ की तरफ
से ये ऑफिसियल अननॉन्स्मेन्ट किया गया है जिसमे ये बताया गया है की अगर कोई
जिओ यूजर महीने में 3000 मिनट से ज्यादा की कालिंग करता है तो वो कमर्शियल
कालिंग की श्रेणी में आता है जिसे जिओ की तरफ से बन कर दिया जा सकता है।
बरतेंगे सावधानी तो नहीं बंद होगी आपकी सेवा
दरसल जिओ कंपनी का ये कहना है की 300 मिनट प्रतिदिन फ्री कालिंग की सेवा
ग्राहकों को इसलिए दी जाती है ताकि वो इसका इस्तेमाल अपने पर्सनल कामों के
लिए करें लेकिन ऐसे में अगर कोई जिओ सिम का इस्तेमाल कमर्शियल उपयोग के
लिए करता है या टेलीमार्केटिंग के लिए करता है तो ऐसे में कंपनी के पास ये
अधिकार है की वो सिम उपभोक्ता के फ्री कालिंग सेवा को बंद कर सकता है। तो
अगर आप भी बिना किसी रुकावट के जिओ सिम के इस फ्री कालिंग सेवा का आनंद
उठाना चाहते हैं तो भूलकर भी इसका कमर्शियल उपयोग ना करें। हालंकि कंपनी ने
अभी तक किसी भी यूजर की सेवा बंद नहीं की है लेकिन अगर भविष्य में ऐसी कोई
घटना होती है तो उन यूजर की सेवा ततकाल रूप से बंद कर दी जाएगी।