इंसान की तरह दिखता है इस मछली का चेहरा, 30 साल से है इस शख्स की दोस्त

दोस्ती भी कमाल की चीज है, कब किसकी… किसके साथ हो जाए कहा नहीं जा सकता। बस दिल के तार जुड़ने चाहिए, अगर वो कनेक्शन मिल जाए तो दोस्ती जात-पात धर्म-बिरादरी ऊंच-नीच, जमीन-आसमान-समुद्र कुछ नहीं देखती है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि दोस्ती में जमीन आसमान समुद्र कहां से आ गया।  तो शायद आप इस दोस्ती के बारे में नहीं जानते होंगे। दोस्तों की ये जोड़ी भी अपने आप में अनोखी है।

79 साल के जापानी स्कूबा डाइवर हिरयूकी अराक्वा (Hiroyuki Arakawa) की दोस्ती एक ऐसी मछली से है जिसका चेहरा इंसान की तरह दिखता है। इंसानों की तरह उसके होठ हैं और होठों के पीछे छिपे हुए दांत। ये अद्भुत मछली हमारे-आपके लिए अजब-गजब हो सकती है। हिरयूकी तो जब चाहते हैं इस मछली से मुलाकात करने पहुंच जाते हैं।  ये एक खास प्रजाति की मछली है जिसे एशियन शीपशेड व्रासे ( Asian sheepshead wrasse) के नाम से जाना जाता है। 

30 साल पहले कैसे हुई थी दोस्ती, बड़ी दिलचस्प है कहानी

हिरयुकी इस मछली से दोस्ती 30 साल पहले हुई थी। एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक हिरयुकी की इस मछली से मुलाकात पानी के 58 मीटर गहराई पर हुई थी। हिरयुकी ने देखा की मछली मुसीबत में है और अपने खाने तक नहीं पहुंच पा रही है, वो भूख से परेशान भी दिख रही थी। स्कूबा डाइवर ने उसे खाना दिया। वो ऐसा लगातार एक हफ्ते तक करते रहे, मछली के लिए केकड़ लेकर जाते थे। धीरे-धीरे मछली हिरयुकी को पहचानने लगी।

अब आलम ये है कि हिरयुकी अंदर जाते हैं और सिर्फ घंटी बजा देते हैं तो मछली उनके पास आ जाती है। उनका कहना है कि शायद वो मछली समझती है कि मैने उसकी जान बचाई है।  वो अक्सर इस खास प्रजाति की मछली से मिलने जाते हैं, उसे खाना खिलाते हैं और उसे किस भी कर चुके हैं।