अमेरिका
के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के साथ किए गए
कूटनीतिक प्रयास लगातार विफल हुए हैं और अब सिर्फ एक चीज काम करेगी। परमाणु
हथियारों से लैस दोनों देशों के प्रमुखों के बीच वाकयुद्ध होता रहा है।
ट्रंप ने कल ट्वीट किया था, अमेरिका के राष्ट्रपतियों और प्रशासन द्वारा
पिछले 25 वर्षों से उत्तर कोरिया से बात की जा रही है। कई समझौते किए गए और
इस मामले में काफी धन भी खर्च किया गया। (लंदन में बेकाबू कार ने पैदल यात्रियों को कुचला, 11 लोग घायल)
ट्वीट
में कहा गया है, इस तरह की चीजें काम नहीं कर पाई, समझौतों का उल्लंघन
उनके बनने के बाद तत्काल किया गया और अमेरिकी वार्ताकारों को बेवकूफ बनाया
गया। माफ कीजिए, लेकिन सिर्फ एक चीज काम करेगी। अमेरिका ने उत्तर कोरिया के
मिसाइल कार्यक्रम और परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने के लिए बल प्रयोग से
इंकार नहीं किया है। ट्रंप उत्तर कोरिया को पूरी तरह से बर्बाद करने की
चेतावनी भी दे चुके हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में
ईरान, उत्तर कोरिया और इस्लामिक स्टेट को लेकर सैन्य नेतृत्व के साथ हुई
हालिया बैठक में पत्रकारों से कहा था कि यह तूफान के आने से पहली की शांति
है। हालांकि ट्रंप ने इस टिप्पणी को स्पष्ट नहीं किया। पिछले सप्ताह विदेश
मंत्री रेक्स टिलरसन के चीन के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर अमेरिका लौटने पर
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि उनके दूत उार कोरिया से बातचीत को लेकर सिर्फ
अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।