हिमाचल प्रदेश के मंडी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने आर्थिक
नीतियों और रोजगार को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर सवाल खड़े किए. आपको बता
दें कि हिमाचल में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
आर्थिक नीतियों की वजह से बेरोजगारी बढ़ी- राहुल गांधी
राहुल ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘’ मोदी सरकार की तरफ
से जल्दबाजी में जीएसटी लागू करने की वजह से 30 लाख लोगों को अपनी नौकरियां
गंवानी पड़ी.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए की आर्थिक नीतियों की वजह से
बेरोजगारी बढ़ गई है.
हिमाचल में विधानसभा की 68 सीटें हैं
मंडी में वीरभद्र सरकार के 5 साल पूरे होने पर रखी गयी इस रैली को
‘विकास से विजय’ का नाम दिया गया था. मंडी की 10 सीटों में से पांच सीट
कांग्रेस और पांच सीट बीजेपी के पास हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में
विधानसभा की 68 सीटें हैं.