जब कोई लड़की किसी लड़के से प्यार करने लगती हैं तो देती हैं ये सात संकेत

 

प्यार भी बड़ी अजीब चीज हैं. जब ये होता हैं तो इंसान दुनियां भर की टेंशन भूल जाता हैं और बस उस एक विशेष व्यक्ति के बारे में सोचता रहता हैं. कहते हैं जब किसी इंसान को प्यार का कीड़ा काटता हैं तो उसकी रातों की नींद उड़ जाती हैं, उसे हर आते जाते चेहरे में उसका प्यार नज़र आता हैं, यहाँ तक कि उसे रोज मर्रा की छोटी मोटी चीजे भी अच्छी और रोमांटिक लगने लगती हैं.
जब किसी लड़के को प्यार होता हैं तो वो बिना किसी देरी के अपने प्यार का इजहार या शो ऑफ कर देता हैं. लेकिन लड़कियों के मामले में ऐसा नहीं होता हैं. जब कोई लड़की किसी लड़के से प्यार करने लगती हैं तो वो इतनी आसानी से अपने प्यार का इजहार नहीं करती हैं. ऐसे में कई बार लड़का इस बात से अनजान रह जाता हैं कि कोई लड़की उसे अपना दिल दे बैठी हैं.
आज हम आपको लड़कियों के बारे में कुछ ऐसी ख़ास चीजें बताने वाले हैं जिनका अवलोकन कर आप ये क्लियर कर सकते हैं कि कोई लड़की सिर्फ आपकी दोस्त हैं या वो आपसे प्यार भी करने लगी हैं.

लड़कियों के ये इशारे देते हैं प्यार का संकेत

1. आपकी हर बात माने:

जब कोई लड़की आपकी कही हर बात मानती हैं और आपके मुताबिक चीजों में ढल जाती हैं तो समझ जाओ कि वो आपको अपना ख़ास मानती हैं और आपकी बात ठुकरा के आपका दिल नहीं दुखाना चाहती हैं.

2. अनबन और लड़ाई झगड़ो के बाद भी साथ ना छोड़े:

जब कोई लड़की आप से बार बार लड़ाई और कहासुनी होने के बाद भी आपका साथ नहीं छोड़ती हैं तो ये इशारा हैं कि वो आपके बिना नहीं रह सकती हैं.

3. आपकी हर बात पर हँसना:

जब कोई लड़की आपके प्यार में होती हैं तो वो आपके हर जोक पर हंसती हैं, फिर वो जोक चाहे कितना भी बेकार और पकाऊ क्यों ना हो.

4. बालों को बार बार सवांरना:

जब किसी लड़की को कोई लड़का पसंद आता हैं तो वो अपने लुक को लेकर काफी सजग हो जाती हैं और बार बार अपने बालों को सवारती हैं, गर्दन पर हाथ फेरती हैं, हाथ रब करती हैं और कई बार आईने या मोबाइल में अपना फेस भी देखती हैं.

5. आप से गोंद की तरह चिपकी रहे:

यदि कोई लड़की आपको पसंद करती हैं तो वो दिन के ज्यादातर वक़्त आपके साथ रहना पसंद करेगी. वो जहाँ भी जाएगी आपको अपने साथ ले जाएगी. आसान शब्दों में कहे तो उसे आपकी कंपनी खूब भाति हैं.

6. आपकी हर बात का ख्याल रखे:

जब कोई लड़की किसी लड़के से प्यार करती हैं तो वो उसकी ज्यादा केयर करती हैं. तुमने खाना खाया या नहीं? ये मत खाओ, वो मत करो वरना बीमार हो जाओगे, ये रंग के कपड़े तुम पर ज्यादा जचते हैं, वहां जाओ तो संभल के जाना इत्यादि ऐसी चीजे होती हैं जिनमे वो शामिल होती हैं.

7. शर्माना और नर्वस होना:

कुछ लड़कियां जब भी अपने क्रश (प्यार) के पास जाती हैं या उनसे बात करती हैं तो वो शर्मा जाती हैं, अपनी नजरे झुनका लेती हैं, उसकी जबान लड़खड़ाने लगती हैं और आपको देख वो बौखलाहट में कई गलतियाँ भी कर देती हैं.