10 मर्दों का बलात्कार कर चुकी हैं ये महिला, जानिए कैसे फसाती थी उन्हें अपने जाल में…

 

दुनियां भर में लोग बलात्कार जैसे घिनौने अपराध से परेशान हैं. बलात्कार के इन मामलो में अधिकतर आरोपी मर्द और पीड़ित व्यक्ति महिला होते हैं. हम लोग भी आए दिन महिलाओं के साथ होने वाले यौन शोषण और रेप की घटनाएं सुनते रहते हैं. लेकिन ऐसा बहुत कम होता हैं जब कोई पुरुष बलात्कार की घटना का शिकार होता हैं और उस जुर्म में एक महिला मुख्य आरोपी रहती हैं.

रूस की महिला पर लगा 10 पुरुषों के साथ बलात्कार का आरोप

बलात्कार
पुरुषो से होने वाले बलात्कार का ऐसा ही एक मामला रूस के तांबोव शहर में देखने को मिला हैं. यहाँ की रहने वाली एक महिला (वलेरिया के.) पर आरोप हैं कि उसने एक दो नहीं बल्कि पुरे 10 मर्दों का बलात्कार किया हैं. इस खबर ने पुरे इलाके में तहलका मचा रखा हैं. सिर्फ रूस ही नहीं बल्कि अन्य देशके लोग भी हैरान हैं कि कोई महिला इतने सारे मर्दों का बलात्कार कैसे कर सकती हैं.

अजीब हैं इस बलात्कारी महिला के शौक

वलेरिया के. नाम की यह महिला काफी अजीब हैं. इसे मकड़ियों से बड़ा लगाव हैं. ये अपने घर पर भी अलग अलग प्रजाति की मकड़ियाँ पाले हुए हैं. साथ ही वलेरिया को हॉरर और चीर फाड़ वाली फ़िल्में देखना पसंद हैं. वलेरिया शराब और ड्रग्स की भी आदि हैं. महिला के इन शौको के चलते उसे  ‘रशियन ब्लैक विडो’ का खिताब दिया गया हैं.

ऐसे फसाती हैं मर्दों को जाल में

यह महिला बार, क्लब या किसी अन्य जगह अपने लिए पुरुष शिकार तलाश करती हैं. जब इसे कोई मर्द पसंद आ जाता हैं तो वो उसे अपनी मीठी बातो और खूबसूरती के जाल में फंसा लेती हैं. इसके बाद वो पुरुष को अपने फ्लैट पर चल ड्रिंक पीने का न्यौता देती हैं. यहाँ वलेरिया पुरुष की ड्रिंक में ड्रग्स और नशीला पदार्थ मिला देती हैं. जब पुरुष को होश आता हैं तो वो खुद को बिस्तर पर बंधा पाता हैं. कुछ पुरुषो ने तो यह भी दावा किया हैं कि वलेरिया ने उनके लिंग को रस्सी से बाँध दिया था ताकि वो ज्यादा देर तक सम्बन्ध बना सके.

बलात्कार के समय हो जाती हैं आक्रामक 

यह महिला जब भी किसी पुरुष का बलात्कार करती हैं तो काफी आक्रामक हो जाती हैं. कई बार तो बलात्कार के बाद पुरुष की हालत इतनी खराब हो जाती हैं कि उसे अस्पताल में भारती करना पड़ता हैं. एक पीड़ित पुरुष ने अपने बयान में कहा था कि जब यह महिला बलात्कार करना शुरू करती हैं तो पूरी तरह से पागल हो जाती हैं और आपको काफी नुकसान पंहुचा देती हैं.

कोर्ट में चल रहे दर्जनों केस

पुरुषों की शिकायत के बाद कोर्ट में महिला के खिलाफ दर्ज कई केसों का ट्रायल चल रहा हैं. जुर्म साबित होने पर महिला को लम्बी जेल हो सकती हैं.