सीएम याेगी के गृहनगर गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चाें की माैत का
सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा खबराें के मुताबिक पिछले 48
घंटों में 30 मासूमों की मौत आैर हाे गई है।
बता दें कि दाे दिन पहले भी 9 बच्चों की मौत हुई थी। उसी दाैरान करीब 25 नए मरीज एनआईसीयू और पीआईसीयू में भर्ती किए गए थे। वर्तमान में इंसेफेलाइटिस से पीड़ित 212 मासूमों का पीआईसीयू में और एनआईसीयू में 112 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गाैरतलब है कि अगस्त में इसी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी के कारण सैंकड़ाें बच्चाें की एक साथ माैत हाे गई थी। जिसकी वजह से याेगी सरकार की काफी फजीहत भी हुई थी।
बता दें कि दाे दिन पहले भी 9 बच्चों की मौत हुई थी। उसी दाैरान करीब 25 नए मरीज एनआईसीयू और पीआईसीयू में भर्ती किए गए थे। वर्तमान में इंसेफेलाइटिस से पीड़ित 212 मासूमों का पीआईसीयू में और एनआईसीयू में 112 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गाैरतलब है कि अगस्त में इसी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी के कारण सैंकड़ाें बच्चाें की एक साथ माैत हाे गई थी। जिसकी वजह से याेगी सरकार की काफी फजीहत भी हुई थी।