ऐश्वर्या के इस शौंक को पूरा करने के लिए करोड़ों का खर्चा उठाता है बच्चन परिवार, जानकर हैरान रह जाएंग

aishwarya rai beauty secret 

बॉलीवुड में अगर सुंदर एक्ट्रैस की बात होती है तो सबसे पहले नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का आता है। वे इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रैसेस में से एक है। उनकी फिल्मों से नहीं बल्कि खूबसूरत चेहरे के लिए जानते है। इतना ही नहीं उनकी खूबसूरती उनकी एक्टिंग पर इतनी भारी पड़ती है। उन्होंने करोड़ो लोगों को दीवाना बना रखा है। 
PunjabKesari
बताया जाता है कि जब ऐश के माँ बनने की खबर आई थी तो दर्शकों ने मान लिया था की वे अब फिल्मों को अलविदा कह देंगी लेकिन ऐश्वर्या ने कमबैक किया और ऐसा ज़बरदस्त कमबैक किया की लोगों का मुँह खुला का खुला रह गया।
PunjabKesari
लोगों ने उम्मीद की थी की वे कभी भी ऐश को उनके पुराने फिगर में नहीं देख पाएंगे। हैरानी की बात थी की ऐश ऐसे सबके सामने आई की यह विश्वास करना मुश्किल था की वे एक बच्चे को जन्म दे चुकी है।
PunjabKesari
प्रैगनैंसी के बाद महिलाओं का वजन बढ़ना लाजमी है ऐसे में ऐश का परफैक्ट फिगर होना आश्चर्यजनक बात थी। 
PunjabKesari
दरअसल, एक खुलासा हुआ है की ऐश ने प्रैगनैंसी के बाद से ही एक चीज़ ऑनलाइन आर्डर करने का सिलसिला शुरू किया था। यह खुलासा उनके जन्मदिन पर मुंबई मिरर नमक अखबार में हुआ। खबरों की मानें तो ऐश्वर्या ने खुद को स्लिम रखने के लिए एक टोनिंग ऑयल बुक किया है।
PunjabKesari
ऐशवर्या सालों से इस आयुर्वेदिक स्लिमिंग तेल का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐश्वर्या हर फिल्म से पहले ये तेल केरल से मंगवाती हैं। इस तेल का इस्तेमाल वे प्रैगनैंसी के बाद से आजतक कर रही है। ख़बरों की माने तो बच्चन परिवार उस तेल की खेती के लिए बेशुमार पैसा खर्च कर रहा है ताकि ऐश खुद को फिट रख सकें।
PunjabKesari 

PunjabKesari 

PunjabKesari 

PunjabKesari