सुषमा स्वराज के प्रयास रंग लाए, सऊदी में फंसी गुरबख्श कौर अाज लौट रही है भारत

सुषमा स्वराज के प्रयास रंग लाए, सऊदी में फंसी गुरबख्श कौर अाज लौट रही है भारत

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सऊदी अरब में मुश्किल में फंसी मां-बेटी की सुरक्षित वापसी के लिए मदद के लिए की गई मांग रंग लाई है। 

दरअसल केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अाज गुरबख्श कौर वापस अा रही है जबकि रीना जलद ही वतन लौट अाएगी।

गौरललब है कि  नवांशहर की गुरबख्श कौर द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई वायरल हुए एक विडियो के सुर्खियों में आने के बाद सी.एम.ने विदेश मंत्री से मदद के लिए कहा था। इस विडियो में गुरबख़्श कौर ने कहा था कि वह और उसकी बेटी रीना को उनके ट्रैवल एजैंट ने सऊदी अरब में काम करने के लिए भेजा था। अब वह बहुत मुश्किलों का सामना कर रही हैं और उनको मदद की जरूरत है। 

गुरबख्श कौर ने विडियो में कहा था कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया जबकि रीना को झूठे मामलों में फंसा कर पुलिस के हवाले किया गया है। उसने सुषमा स्वराज को सुरक्षित घर वापसी के लिए मदद की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मलेशिया जाने की योजना थी परंतु उनके एजेंट ने धोखे के साथ उनको सऊदी अरब भेज दिया था।