पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर

J&K: पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार रात मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। इस दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में संबोरा के समीप आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ा था। सुरक्षा बलों के जवान आगे बढ़ रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर स्वाचालित हथियारों से गोलीबारी शुरु कर दी। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं।

गोलीबारी में दो जवान घायल घायल हो गए जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य बदर के रूप में की गई। बदर दक्षिण कश्मीर में कई आतंकवादी वारदातों में शामिल था। घाटी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की हत्या और सीआरपीएफ के वाहन पर हमले की वारदात में भी यह शामिल था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल शाम से जारी मुठभेड़ के दौरान इलाके में छिपे दो आतंकवादी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए।

प्रशासन ने गुरुवार से ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी थी। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। फिलहाल इलाके में अभी भी आतंकियों के छिपे होने की खबर है और सेना का सर्च अभियान जारी है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह भी आतंकियों ने अनंतनाग में सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें पांच जवान घायल हो गए थे।