बैल्जीयम की क्वीन Mathilde अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए जानी जाती
हैं। हाल ही में वह अपने पति King Phillipe के साथ भारतीय दौरे पर आई हुई
हैं। उनके हफ्तेभर के इस यात्रा कार्यक्रम में ताजमहल और राष्ट्रपति भवन को
भी शामिल किया गया है। रविवार को शुरू हुए इस दौरे में मंगलवार को
Mathilde ने भारतीय डिजाइनर द्वारा डिजाइन की हुई आउटफिट पहनी थी।

इस
यात्रा के दौरान क्वीन Mathilde ने प्रख्यात डिजाइनर अनिता डोंगरे की
डिजाइन की आउटफिट पहनी। जो उनकी कलैक्शन ट्री ऑफ लव (Tree of Love) में से
थी। नेवी ब्लू कलर की अनारकली मैक्सी ड्रैस में वह बहुत खूबसूरत लग रही
थी। आपको बता दें कि इस ड्रैस का थीम राजस्थानी ट्री khejri से इंस्पायर्ड
था। आपको बता दें कि इनसे पहले Kate Middleton भी अनिता डोंगरे की डिजाइनर
ड्रैस पहन चुकी हैं।