सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशनिस्टा मानी जाती है। इस अदाकारा का लेटेस्ट
फोटोशूट करवाया है जिससे इंटरनेट पर सनसनी फैल गई है। सोनम ने ये फोटोशूट
दरअसल फैशन डिजाइन शेला खान की ब्राइडल कलेक्शन के लिए करवाया था।
डिजाइनर द्वारा इंस्टाग्राम पर सोनम की कई तस्वीरों शेयर की गईं थीं। इन
फोटोज में सोनम कपूर ऑफ शॉल्डर चोली के साथ फ्रील लहंगा पहने दिखीं।ऑफ
शॉल्डर चोली होने के कारण सोनम जब पोज दे रही थी तो उनकी चोली नीचे खिसक गई
और उनके क्लीवेज कुछ ज्यादा ही दिखाई दिए। शायद इसी कारण कुछ दर्शकों ने
सोनम को इस बोल्ड ड्रेस पर ट्रोल कर दिया।
फोटोशूट में कम ज्वैलरी, लाइट मेकअप और हलके हेयर वेब हेयरस्टाइल में
सोनम कमाल नजर आ रही हैं। सोनम ने इस फेस्टिव डिजाइनर कलेक्शन में कई
स्टाइल की ड्रैस में फोटोशूट करवाया है।