'मोहब्बतें' की इस एक्ट्रैस ने दिया पति को तलाक, अब नए ब्वॉयफ्रैंड से भी हो गया ब्रेकअप

kim sharma completed her divorced proceedings 

फिल्म 'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रैस किम शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम की उनके पति अली पुंजानी से तलाक लेने की कानूनी प्रकिया पूरी हो चुकी है।
PunjabKesari
किम ने कुछ महीने पहले तलाक की अर्जी फाइल की थी। हालांकि उनकी तरफ से अब तक इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
PunjabKesari
अली पुंजानी से अलग होने के बाद मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि किम शर्मा दिवालिया हो गई हैं। हालांकि बाद में किम ने ट्वीट कर ऐसी खबरों का खंडन किया था। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि 2010 में किम शर्मा ने केन्या के रहने वाले बिजनेसमैन अली पुंजानी से मोम्बासा में शादी की थी। हालांकि दोनों ने अप्रैल, 2017 में तलाक की अर्जी फाइल की। अली पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे। अपनी पत्नी से तलाक लेकर अली पुंजानी ने किम शर्मा से शादी की थी।
PunjabKesari