फिल्म 'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रैस किम शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को
लेकर काफी सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम की उनके पति अली
पुंजानी से तलाक लेने की कानूनी प्रकिया पूरी हो चुकी है।
किम ने कुछ महीने पहले तलाक की अर्जी फाइल की थी। हालांकि उनकी तरफ से अब तक इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
अली पुंजानी से अलग होने के बाद मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि किम
शर्मा दिवालिया हो गई हैं। हालांकि बाद में किम ने ट्वीट कर ऐसी खबरों का
खंडन किया था।
गौरतलब है कि 2010 में किम शर्मा ने केन्या के रहने वाले बिजनेसमैन अली
पुंजानी से मोम्बासा में शादी की थी। हालांकि दोनों ने अप्रैल, 2017 में
तलाक की अर्जी फाइल की। अली पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे।
अपनी पत्नी से तलाक लेकर अली पुंजानी ने किम शर्मा से शादी की थी।