खूबसूरत रानियों के साथ इस महल में रहती थी रानी 'पद्मावती'

खूबसूरत रानियों के साथ इस महल में रहती थी रानी 'पद्मावती' 

पद्मावती फिल्म को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। राजस्थान समेत कई शहरों में इस फिल्म का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। चितौड़ की रानी पद्मावती अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। आज हम आपको चितौडगढ़ महल में बने पद्मिनी महल के बारे में बताएंगे।
PunjabKesari
कहा जाता है कि पद्मिनी पैलेस अंदर से रेनोवेट किया गया है। कहते हैं कि रानी पद्मावती इसी महल में रहती थी। उनके साथ रियासत की और भी कई खूबसूरत महिलाएं रहती थी। बताया जा रहा है कि रानी पद्मिनी महल का उल्लेख 13वीं शताब्दी में राजा रतन सिंह के दौर से ही होता है।
PunjabKesari
महल की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इसे पानी में बनाया गया है। इस पानी में रानी अपना अक्स देखती थी। आपको बता दें कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बने एक मंदिर में पद्मावती की प्रतिमा भी स्थापित है।