बाप रे ! एक ही गर्लफ्रैंड से शादी करना चाहते हैं ये पति-पत्नी

बाप रे ! एक ही गर्लफ्रैंड से शादी करना चाहते हैं ये पति-पत्नी (pics) 

अमरीका के एक कपल की अजब प्रेम कहानी सामने आई है। इस कपल को एक ही गर्लफ्रैंड से इतना प्यार हो गया कि दोनो अपनी 12 साल पुरानी शादी तक तोड़ उससे शादी करना चाहते है। जी हां 3 बच्चों के पैरेंट्स ये कपल अपनी 12 साल की शादी से तलाक ले रहें हैं जिससे कि उनकी गर्लफ्रेंड को जलन न हो।
PunjabKesari
टैक्सास के रहने वाले क्रिस्टीना और बेनो कैसर ने अभी तक नहीं सोचा कि वो अपनी 21 साल की गर्लफ्रैंड  सिएरा कुंटज़ से शादी कौन करेगा, जिससे कि वो भी तीनों बच्चों की कानूनी तौर पर मां बन सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कपल के 11, 7 और 6 साल के तीन बच्चे हैं । क्रिस्टीना और बेनो दोनों ही न से प्यार करते हैं, दरअसल क्रिस्टीना बाइसैक्सुल हैं। वो चाहते हैं कि  सिएरा उनकी फैमिली का हिस्सा बने। बेनो से शादी करने के बाद क्रिस्टीना, सेरा से अलग हो गई थी।
PunjabKesari
लेकिन 12 साल बाद दोनों फिर मिल गए। तब से ये तीनों साथ हैं, अब ये अपने रिश्ते को एक अगले लेवल पर लेकर जाने का फैसला कर रहे हैं। इस कपल का कहना है कि हमारे तलाक लेने से कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन अभी तक वो ये नहीं तय कर पाए कि उनमें से सेरा से शादी कौन करेगा।