शादी को सबसे बड़ा पवित्र बंधन माना जाता है, लेकिन जब यही शादी आपकी मौत का
कारन बन जाए तो इस पवित्र रिश्ते पर से विश्वास उठना लाजमी हो जाता है।
हाल में हुए एक वारदात ने पति पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया है, आज
हम आपको जो घटना बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानकर आपको भी यकीन नहीं
होगा और जहाँ तक बात है शादी जैसे बंधन की तो उसपर से भी विश्वास उठ सकता
है। तो आईये आपको बताते हैं की आखिर क्या हुआ था ऐसा जिसने शादी के इस
पवित्र बंधन को तार तार कर दिया है।
पति ने की अपनी पत्नी की निर्ममता से की हत्या
आपको बता दें की ये मामला बिहार के भगलपुर जिले का है जहाँ के संप्रीति
अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में रहने वाले शादी शुदा जोड़े दिनेश और नेहा
रहते थे। मंगलवार को दिनेश को पुलिस ने अपनी पत्नी नेहा के हत्या के जुर्म
में गिरफ्तार किया है जिसके बाद वहां आस पास रहने वाले लोगों को भी काफी
अचम्भा हुआ है। नेहा के पति दिनेश को पुलिस ने उसके पिता कैलाश रजक के FIR
दर्ज करवाने के बाद गिरफ्तार किया है, जिसमे नेहा के पिता ने शिकायत की है
की उसकी बेटी को ससुराल वाले दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते थे और इसलिए उसके
पति ने नेहा की हत्या कर दी। हत्या से पहले नेहा लगातार अपने भाई बहन के
साथ व्हाट्सएप मैसेज के जरिये जुड़ी हुई थी। नेहा ने अपने भाई को व्हाट्सएप
पर मैसेज कर बताया था की उसके पति उसे ब्रेड ऑमलेट में दवा मिलाकर खिलाते
है। नेहा ने दवा मिले हुए ब्रेड ऑमलेट की फोटो भी अपने भाई को भेजा था और
ये भी बताया था की वो इस फोटो को डिलीट ना करें और ना ही किसी को दिखाए।
नेहा ने व्हाट्सएप के जरिये अपने भाई बहन को बताय था की उसके पति दिनेश
उसे ब्रेड ऑमलेट के साथ रोज जो दवाई खिलाते हैं वो उसे इसलिए दी जाती है की
उसका कोई बच्चा ना हो। पुलिस ने नेहा के इस व्हाट्सएप चैट को भी सबूत के
तौर पर इस्तेमाल किया है जिसे वो दिनेश के खिलाफ कोर्ट में इस्तेमाल
करेंगे। इस वारदात में सबसे ज्याद आगौर करने वाले बात ये है की नेहा ने
अपने भाई को जब वो तस्वीर भेजी थी तो उसने साफ़-साफ़ लिखा था की इस फोटो को
डिलीट मत करना इसका मतलब ये है की नेहा को कहीं ना कहीं इस बात पर शक जरूर
था की आने वाले समय में उसकी हत्या हो सकती है और हुआ वही जिसका नेहा को डर
था। फिलहाल पुलिस ने नेहा के हत्या के जुर्म में उसके पति दिनेश को
गिरफ्तार कर लिया है और अब उसके कोर्ट में पेशी की देर है। पुलिस ने पीड़ित
परिवार को ये अस्वासन दिया है की वो दिनेश के खिलाफ हर संभव सबूत का
इस्तेमाल जरूर करेंगी।