अपनी बोल्ड इमेज के कारण मशहूर रहीं दक्षिण की अभिनेत्री सिल्क स्मिता
के जिंदगी के कई राज आज भी अनसुलझे हैं। उन पर बनी फिल्म 'डर्टी पिक्चर'
ने सिल्क की जिंदगी पर रोशनी डाली। सिल्क स्मिता 2 दिसंबर, 1960 को जन्मी
थीं। जानिए उनकी जिंदगी की दिलचस्प कहानी।
सिल्क स्मिता को पॉपुलर करने का श्रेय एक्टर, डायरेक्टर और राइटर वीनू
चक्रवर्ती को जाता है। इन्होंने ही विजयालक्ष्मी को सिल्क स्मिता बनाया।
सिल्क स्मिता पहले टच-अप आर्टिस्ट थीं. जो शूट के दौरान एक्ट्रेसेस और एक्टर्स के मेकअप ठीक किया करती थीं।
सिल्क ने सदमा, जानी दोस्त और जीत हमारी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी
काम किया। अपने 17 साल के करियर में सिल्क स्मिता ने लगभग 450 फिल्मों में
काम किया।
एकता कूपर की विद्या बालन स्टारर फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' को भी सिल्क
स्मिता के जन्मदिन वाले दिन रिलीज़ किया गया था। आज इस फिल्म ने 6 साल पूरे
कर लिये हैं। इतनी तरक्की पाने के बावजूद भी स्मिता ने अपनी जिंदगी से हार
मान ली थी। इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला कि उनके साथ ऐसा क्या हुआ था
कि उन्हें सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा था।
स्मिता के जाने से सभी लोग परेशान थे, लेकिन उनके खास दोस्त रविचंद्रन को एक चीज का अफसोस आज भी है।