अगर आपकी कमर पर भी है डिंपल तो जानिए वो राज जिनसे आप अब तक है अनजान

Default Image 

अक्सर देखा जाता है कि कई लोगो की कमर में डिंपल होता है। आज डिंपल पड़ने के पीछे का राज बताना चाहते है। चेहरे पर डिंपल का होना तो सुना होगा, लेकिन कमर पर डिंपल होना बहुत ज्यादा अजीब लगता है। कमर पर पड़ रहा डिंपल उस खूबसूरत लड़की के गाल पर पड़ रहे डिंपल से कहीं ज्यादा लकी और खूबसूरत होता है।
 चेहरे पर पड़ने वाले गड्ढों की तरह ये भी शरीर के कुछ शुभ लक्षणों में माने जाते हैं। हालांकि, यह शुभ संयोग बहुत कम लोगों को मिलता है। कमर पर ऐसे गड्ढों या कहें डिंपल को ‘डिंपल ऑफ वीनस’ या ‘डिंपल ऑफ अपोलो’ कहा जाता है। ज्यादातर यह महिलाओं में होता है और उनमें भी दुर्लभ होता है।
इसके अलावा यह भी ध्यान देने वाली बात है कि ‘वीनस’ यानि ‘शुक्र’ को ज्योतिष शास्त्र में सौंदर्य और काम-इच्छा के लिए कारक ग्रह माना गया है। ऐसे डिंपल वाली महिलाओं को जहां भाग्यशाली माना जाता है, वहीं यह भी कहते हैं कि कमर पर ऐसे डिम्पल वाली महिलाएं बेहद खूबसूरत होती है।
जिन महिलाओं की कमर में डिंपल होते हैं वो खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद आकर्षक भी होती हैं और ज्यादातर पुरुषों को पसंद आती हैं। ये महिलाएं बड़ी जल्दी पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैंं।
आपकी कमर के डिंपल बताते हैं कि आप कितनी ज्यादा रोमांटिक हैं। अगर ये डिंपल बहुत ज्यादा गहरे हैं तो आप ज्यादा रोमांटिक हैं लेकिन अगर ये डिंपल थोड़े कम गहरे हैं तो हो सकता है थोड़ी सी कम रोमांटिक हों।