ये अजीबोगरीब किस्सा Russia के Vladikavkaz का
बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोगों के हंसने की आवाज़ भी सुनाई दे रही
है. इतना ही नहीं, वो कमरे में मौजूद लोगों से बराबर बात भी कर रही है.
वहीं जब एक शख़्स ने बच्ची से पूछा कि जिन लोगों को वो जानती है वो कैसे
हैं? तो उसने उस शख़्स के सवाल का जवाब देते कुछ लोगों को अच्छा बताया, तो
साथ ही कुछ लोगों के लिए गंदे शब्दों का प्रयोग किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं. ये
भी जांच की जा रही है कि वीडियो में बच्ची के साथ बैठे हुए लोग कौन हैं.
आशंका तो ये भी जताई जा रही है कि ये उसके माता-पिता या रिश्तेदार ही हो
सकते हैं. वीडियो से ये तो साफ़ है कि बच्ची पहली बार सिगरेट नहीं पी रही
है, क्योंकि 2 मिनट के इस वीडियो में उसे एक बार भी खांसी नहीं आई.