आखिरकार मिल ही गया दशकों पहले खोया नासा का सेटेलाइट

Default Image 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एक दशक पूर्व खोए सेटेलाइट से दोबारा संपर्क साधने की कोशिश करेगा। नासा ने 25 मार्च 2000 को ‘इमेजर फॉर मैग्नेटोपॉज-टू-ऑरोरा ग्लोबल एक्सप्लोरेशन (इमेज) नामक सेटेलाइट को लांच किया था। 18 दिसंबर 2005 को करीब पांच साल बाद इस सेटेलाइट से वैज्ञानिकों का संपर्क टूट गया। खगोलविद स्कॉट टिले ने हाल ही में अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मुझे इमेज की तरह के सेटेलाइट से सिग्नल प्राप्त हुए हैं जिसपर ‘2000-017 ए, 26113 लिखा था।’

इसके बाद नासा ने अपने डीप स्पेस नेटवर्क की मदद से दोबारा इस सेटेलाइट से संपर्क करने के लिए अभियान चलाने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि इमेज पहला सेटेलाइट है जिसे पृथ्वी के मैग्नेटोस्फेयर की जानकारी जुटाने के लिए लांच किया गया था। मैग्नेटोस्फेयर अंतरिक्ष का वह हिस्सा है जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से नियंत्रित होता है। इसमें सूर्य और पृथ्वी से निकलने वाले छोटे प्लाजमा कण पाए जाते हैं।
नासा के अनुसार इसमें लगे ट्रांसपोडर (सिग्नल प्राप्त करने वाला यंत्र) को पावर सप्लाई कर रहे डिवाइस में हुई गड़बड़ी के कारण संपर्क टूट गया था। नासा पता लगाएगा कि टिले को प्राप्त सिग्नल इमेज से आया था या नहीं। वैज्ञानिक पैट्रिसिया रेइफ ने कहा कि इमेज को पुनर्जीवित करने से अंतरिक्ष के मौसम और सौर तूफान के प्रति मैग्नेटोस्फेयर की प्रतिक्रिया जानने में आसानी होगी।