बॉलीवुड
की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में जानी जाने वाली प्रियंका चोपड़ा आजकल
हॉलीवुड में लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। प्रियंका बॉलीवुड और
हॉलीवुड में खूब नाम कामा चुकी हैं।
प्रियंका
ने काफी काम समय में फिल्मों और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान
बनाई है। इसलिए वह आज विदेशों में भी काफी मशहूर हो चुकी हैं।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा
को बॉलीवुड की सबसे बिजी एक्ट्रेस कहा जाए तो इसमें कोई दोराए नहीं हैं कि
वह आज कल टीवी शो,फिल्में और ब्रांड्स प्रमोशन के लिए वह एक देश से दूसरे
देश अक्सर धुमती रहती हैं।
शायद
ही इतना कोई और दूसरी एक्ट्रेस व्यस्त हो। प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी
एक्टिव रहती हैं। बता दें कि सूत्रों की माने तो प्रियंका ने जी सिने
अवाड्र्स 2018 में सिर्फ 5 मिनट की परफॉरमेंस के लिए 5 करोड़ रुपये की डिमांड की थी जिसे शो के आयोजनकर्ताओं ने मान भी लिया।
अब
इस हिसाब से देखा जाए तो प्रियंका चोपड़ा की डिमांड आजकल काफी बढ़ चुकी
हैं क्योंकि वह सिर्फ 1मिनट की परफॉरमेंस के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस
वसूलने लगी हैं।
खबरों
के मुताबिक इस बात को लेकर प्रियंका चोपड़ा काफी गुस्से में थी और
उन्होंने कहा “अगर कोई मेल स्टार इतनी फीस ले तो किसी को कोई आपति नहीं है
लेकिन अगर कोई एक्ट्रेस ले तो यह हैरानी वाली बात है ।
कमियाँ निकालने के बजाये हमें इस बात पर गर्व करना चाहिए कि कम से कम एक एक्ट्रेस है जिसे इतनी फीस मिल रही है।”