जन्नत-2 की इस एक्ट्रेस का एक बार फिर दिखा बेहद Bold अंदाज़, तस्वीरों ने मचाया तहलका

esha gupta 

अपने अनोखे अंदाज और बेबाक विचारों से हमेशा चर्चा का विषय बानी रहने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता इन दिनों अपनी तस्वीरों के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि ईशा का नाम बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और सेक्सी अभिनेत्री में शुमार हे।Isha Gupta
वह अपनी फिल्मों के अलावा भी कई इवेंट्स में भी ऐसे ही हॉट लुक में भी अक्सर दिखाई देती है। पिछले साल भी अपने एक जबरदस्त फोटोशूट को लेकर ईशा गुप्ता ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया था।Isha Gupta
मिस इंटरनेशनल 2007 का खिताब अपने नाम कर चुकी ईशा गुप्ता ने रोमांटिक थ्रिलर फिल्म जन्नत-2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।Isha Gupta
ईशा गुप्ता साल 2010 में किंगफिशर कैलेंडर के लिए फोटोशूट भी करवा चुकी हैं। बता दें कि साल 2013 में फॉर हिम मैगजीन ने ईशा गुप्ता को दुनिया की 100 सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में 55 वें पायदान पर रखा था। Isha Guptaसाल 2016 में ईशा गुप्ता को अक्षय कुमार कि फिल्म रूस्तम में अपने नेगेटिव रोल के लिए ईशा को क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था।Isha Gupta
फिल्मों के अलावा भी ईशा गुप्ता टीवी पर भी लोगों का खूब मनोरंजन कर चुकी हैं। सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर शो सीआईडी में ईशा गुप्ता नजर आई थी।Isha Gupta
2017 में रिलीज हुई फिल्म कमांडो-2 में ईशा गुप्ता विकी चड्डïा मारिया के नेगेटिव रोल में भी दिख चुकी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 2018 यनि की इस साल ईशा गुप्ता की दो फिल्में रिलीज होने वाली है हेरा-फेरी3 और आंखे-2।