अपने अनोखे अंदाज और बेबाक विचारों से हमेशा चर्चा का विषय बानी रहने वाली अभिनेत्री
ईशा गुप्ता इन दिनों अपनी तस्वीरों के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
बता दें कि ईशा का नाम बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और सेक्सी अभिनेत्री में
शुमार हे।
वह
अपनी फिल्मों के अलावा भी कई इवेंट्स में भी ऐसे ही हॉट लुक में भी अक्सर
दिखाई देती है। पिछले साल भी अपने एक जबरदस्त फोटोशूट को लेकर ईशा गुप्ता ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया था।
मिस इंटरनेशनल 2007 का खिताब अपने नाम कर चुकी ईशा गुप्ता ने रोमांटिक थ्रिलर फिल्म जन्नत-2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
ईशा
गुप्ता साल 2010 में किंगफिशर कैलेंडर के लिए फोटोशूट भी करवा चुकी हैं।
बता दें कि साल 2013 में फॉर हिम मैगजीन ने ईशा गुप्ता को दुनिया की 100
सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में 55 वें पायदान पर रखा था।
साल 2016 में ईशा गुप्ता को अक्षय कुमार कि फिल्म रूस्तम में अपने नेगेटिव रोल के लिए ईशा को क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था।
फिल्मों
के अलावा भी ईशा गुप्ता टीवी पर भी लोगों का खूब मनोरंजन कर चुकी हैं।
सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर शो सीआईडी में ईशा गुप्ता नजर आई थी।
2017
में रिलीज हुई फिल्म कमांडो-2 में ईशा गुप्ता विकी चड्डïा मारिया के
नेगेटिव रोल में भी दिख चुकी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 2018 यनि की
इस साल ईशा गुप्ता की दो फिल्में रिलीज होने वाली है हेरा-फेरी3 और आंखे-2।