हम सभी ये तो जान ही चुके हैं कि हमने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री
श्रीदेवी को खो दिया है वहीं ये एक ऐसा गम है जिसे भूला पाना सिर्फ उनके
परिवार को ही नहीं बल्कि दुनिया को भी मुश्किल हो रहा है। इस खबर से सिर्फ
फ़िल्मी दुनिया ही नहीं बल्कि पूरा देश सदमे में है। बता दें, कि 54 साल की
श्रीदेवी ने हँसते-हँसते इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
हम आपको बता दें कि अभिनेत्री श्रीदेवी अपने भांजे की शादी की ख़ुशियां
मनाने दुबई गई थी लेकिन अफसोस वो वहां गई तो और खुशियों में शामिल भी हुई
लेकिन वो वापस आ नहीं सकी वहां ख़ुशी-ख़ुशी के साथ, उनके साथ हुआ कुछ ऐसा
जिसे सारा माहौल बदल गया जी हां, बता दें कि जहाँ वो अपने भांजे की शादी
में शामिल होने गयी थी वहीं उन्हें कार्डियक अरेस्ट हो गया।
जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि श्रीदेवी बाथरूम गयी और वहां
उनका पैर फिसल गया‚जिस कारण वह टब में जा गिरी और पानी में डूबने से उनको
कार्डियक अरेस्ट हो गया। लेकिन ये भी बता दें कि इस शादी में श्रीदेवी के
साथ उनके पति बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी ख़ुशी कपूर भी गए थे। तो वही
पिछले दिनों यह भी खबर आई कि श्रीदेवी का पोस्टमार्टम हो गया है।
अब यह खबर सामने आ रहा है कि श्रीदेवी का दुबारा पोस्टमार्टम किया
जायेगा जानकारी के लिए बता दें कि श्रीदेवी का निधन शनिवार को रात में हुआ
था। लेकिन अभी भी उनका पार्थिव शरीर भारत नहीं आ पाया है। दुबई पुलिस ने
उनका शरीर उनके परिवार वालों को नहीं सौंपा है। अभी तो श्रीदेवी का शरीर
दुबई पुलिस के हवाले है और अब एक खबर सामने आई है जिसे जानकर आपके पैरों
तले जमीन खिसक जाएगी। जी हां बता दें कि बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी शादी
में शामिल होने के बाद यह लोग मुंबई वापस चले आये और श्रीदेवी वहीँ पर ही
रुकी थीं।बताया जा रहा है कि श्रीदेवी दो दिनों तक उसी होटल में अकेली रुकी थीं
जिसके बाद खबर आई कि उनके पति बोनी कपूर उनको सरप्राइज देने के लिए शनिवार
को दुबई पहुंचे थे वो पहुंचे और उन्होंने श्रीदेवी को फ़ोन किया और उन्होंने
कहा कि वो तुम जल्दी से तैयार हो जाये। उन्हें सरप्राइज डिनर के लिए ले
जाना चाहते है।
श्रीदेवी की मौत का सदमा ऐसा लगा है कि अभी तक न हीं उनकी मौत की
गुत्थी सुलझ पाई है और न हीं अभी तक उनके फैन्स को उनके पार्थिव शरीर का
अंतिम दर्शन करने का मौका मिल पाया है। लेकिन वहीं इनकी मौत से कई सारे ऐसे
बड़े बड़े खुलासे हुए हैं जिससे लोग और ज्यादा हैरान हो गए है। ये अचानक
मृत्यु जिसे अभी तक हादसा साबित किया जा रहा था वो कुछ और ही नजर आने
लगा। मतलब समझ तो ये नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ और कैैैैसे?