दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने आज दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत
मामले की जांच बंद कर दी और फारेंसिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि
उनकी बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से मौत हुई। स्थानीय मीडिया में
आई खबरों के अनुसार, परिवार को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सौंप दिया गया है
और इसे लेप के लिए ले जाया गया है।
सरकार के मीडिया कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘द दुबई मीडिया
आफिस’ ने कई ट्वीट करके कहा कि पूरी जांच के बाद पाॢथव शरीर को सौंपने का
फैसला किया गया है। इसमें कहा गया, ‘‘दुबई लोक अभियोजन ने भारतीय अभिनेत्री
श्रीदेवी की मौत की परिस्थितियों की विस्तृत जांच पूरी होने के बाद उनके
पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंपने की मंजूरी दी है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘दुबई लोक अभियोजन का कहना है कि इस तरह के मामलों में
जिन नियमित प्रकियाओं का पालन किया जाता है, उन्हें पूरा कर लिया गया है।
फारेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अभिनेत्री की मौत बेहोश होने के बाद
दुर्घटनावश डूबने के कारण हुई। मामले को अब बंद कर दिया गया है।’’
भारत की 54 साल की दिग्गज अभिनेत्री की शनिवार की रात जुमेराह एमीरेट्स टावर्स के होटल के कमरे में मौत हो गई थी।