स्लिम ट्रिम फिगर और लंबी हाइट की लड़कियों पर ज्यादातर ड्रेसेस फबती
हैं। लेकिन अगर आपकी हाइट कम है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है,
क्योंकि ड्रेसिंग स्टाइल में कुछ चेंजेज करके आप भी लंबी नजर आ सकती हैं।
आमतौर पर हाइट को ज्यादा दिखाने के लिए महिलाएं हील पहनती हैं। लेकिन हर
ओकेजन में हील पहनना संभव नहीं है। ऐसे में कम कद वाली लड़कियों और
महिलाओं को अपनी आउटफिट में कुछ चेंजेज करने चाहिए, ताकि वे लंबी नजर आएं।
इनका रखें ध्यान
1. कम हाइट वाली लड़कियां, वी नेक वाली कुर्ती और टॉप पहनें। इसके साथ शॉर्ट स्लीव्स चूज करें।
ज्यादातर स्ट्रेट कट मैक्सी ड्रेसेस को इंपॉर्टेंस दें। इससे आपकी लेंथ ज्यादा नजर आएगी। लेकिन मैक्सी ड्रेसेस में ज्यादातर नैरो बॉटम वाली ड्रेस को ही तरजीह दें।
ज्यादातर स्ट्रेट कट मैक्सी ड्रेसेस को इंपॉर्टेंस दें। इससे आपकी लेंथ ज्यादा नजर आएगी। लेकिन मैक्सी ड्रेसेस में ज्यादातर नैरो बॉटम वाली ड्रेस को ही तरजीह दें।
2. हाई वेस्ट बॉटम ड्रेसेस पहनें, जैसे हाई स्कर्ट,
पैंट, स्किनी जींस, शॉर्ट्स। हाई वेस्ट पैंट के साथ टक्ड टॉप पहनें। इससे
डिफरेंट लुक मिलेगा।
3. शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए वर्टिकल स्ट्रिप बेस्ट
ऑप्शन है, क्योंकि वर्टिकल स्ट्रिप से आपकी हाइट लंबी नजर आती है। लेकिन एक
बात का ध्यान रखें कि अपर या बॉटम ड्रेसेस में कोई एक ही वर्टिकल डिजाइन
में रखें, दूसरा प्लेन होना चाहिए।
4. कम लंबाई वाली लड़कियों और महिलाओं को आमतौर पर एक
ही कलर की ड्रेस कैरी करनी चाहिए। कहने का मतलब यह है कि ऊपर से नीचे तक एक
ही कलर को चुनें, इसे मोनोक्रोम आउटफिट्स कहते हैं। इससे भी हाइट ज्यादा
नजर आती है।
5. एसेसरीज में बेल्ट हमेशा कैरी करें। इससे आपकी पैंट, ड्रेस दोनों सधे हुए नजर आते हैं, जिससे आपकी हाइट अच्छी नजर आएगी।
6. हाइट के मुताबिक ही पर्स का सेलेक्शन करें। शॉर्ट हाइट में बड़ा पर्स कैरी न करें। छोटे पर्स, क्लच बेस्ट ऑप्शन हैं।
डार्क शेड वाली ड्रेसेस भी हाइट को लंबा दिखाती है। इससे आप स्लिम भी नजर आएंगी।
डार्क शेड वाली ड्रेसेस भी हाइट को लंबा दिखाती है। इससे आप स्लिम भी नजर आएंगी।
7. बैगी ड्रेसेस के साथ कुछ फिटेड जरूर पहनें।
8. मिडी, स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं।
9. कभी भी ज्यादा लूज ड्रेसेस कैरी न करें। इससे आपका लुक खराब नजर आएगा।
10. कभी भी सामने से राउंड शेप वाले फुटवियर न पहनें, हमेशा फ्लैट या हील्स वाले शूज ही पहनें, जिसका फ्रंट प्वाइंटेंड हो।
11. कॉफ लेंथ बूट और पैंट पहनने से बचें। इससे हाइट और कम नजर आएगी।
12. एंकल लेंथ ड्रेसेस भी न पहनें।
हेयरकट से दिखें लंबी
जिन महिलाओं और लड़कियों की हाइट कम है, वे अपने हेयर कट से भी अपनी
लंबाई को बड़ा दिखा सकती हैं। कम हाइट वाली लड़कियों और महिलाओं को शॉर्ट
हेयर रखने चाहिए। ऐसा करने से नेक लाइन हाईलाइट होती है, जिससे हाइट लंबी
लगने लगती है।