कई बार इंसान के शोंक पूरी दुनियां को हैरानी में डाल
देते है। एेसा ही एक शख्स ब्रिटेन में जिसे टैटू का बहुत शोंक उसने अपना
पूरा शरीर एक आर्ट गैलरी में बदल लिया है। जो भी इंसान इन्हें देखता है वो
एक मिंट के लिए दहल जरूर जाता है।
एली इंक नाम के शख्स ने अपने पूरे शरीर की त्वचा को काले रंग से पेंट करवा लिया है। यहां तक कि उन्होंने बॉडी मोडिफिकेशन की प्रक्रिया में आंखों के सफेद हिस्से को भी काला करवा लिया है।
ब्राइटन निवासी एली ने कला प्रेम के चलते अपने नाक और निचले होठ के अंदर कुछ चीजों का प्रत्यारोपण करवाया है। उनका कहना है कि, 'वे कला प्रेमी हैं और पिकासो की पेंटिंग उन्हें बचपन से ही प्रेरित करती है।
खासतौर से एब्सट्रेक्ट आर्ट मुझे काफी प्रभावित करता है। मैं पिकासो की पेंटिंग के किसी एब्सट्रेक्ट कैरेक्टर की तरह दिखना चाहता हूं।'
एली की गर्लफ्रेंड हॉली कहती हैं कि, 'मुझे उनके इस रूप से कोई फर्क नहीं पड़ता है। साथ ही उनका यह प्रोजेक्ट खत्म नहीं होने वाला है और इसके लिए वे अपना जीवन समर्पित करने के इच्छुक हैं।'
एली इंक नाम के शख्स ने अपने पूरे शरीर की त्वचा को काले रंग से पेंट करवा लिया है। यहां तक कि उन्होंने बॉडी मोडिफिकेशन की प्रक्रिया में आंखों के सफेद हिस्से को भी काला करवा लिया है।
ब्राइटन निवासी एली ने कला प्रेम के चलते अपने नाक और निचले होठ के अंदर कुछ चीजों का प्रत्यारोपण करवाया है। उनका कहना है कि, 'वे कला प्रेमी हैं और पिकासो की पेंटिंग उन्हें बचपन से ही प्रेरित करती है।
खासतौर से एब्सट्रेक्ट आर्ट मुझे काफी प्रभावित करता है। मैं पिकासो की पेंटिंग के किसी एब्सट्रेक्ट कैरेक्टर की तरह दिखना चाहता हूं।'
एली की गर्लफ्रेंड हॉली कहती हैं कि, 'मुझे उनके इस रूप से कोई फर्क नहीं पड़ता है। साथ ही उनका यह प्रोजेक्ट खत्म नहीं होने वाला है और इसके लिए वे अपना जीवन समर्पित करने के इच्छुक हैं।'