इस मशहूर अभिनेता की बीवी को देख हस्तमैथुन कर रहा था आरोपी, फिर महिला ने किया कुछ ऐसा कि…

 

महिलाओं के साथ होने वाला यौन शोषण आज एक बहुत बड़ी समस्या बन चूका हैं. लेकिन जो लोग महिलाओं पर हाथ नहीं डाल पाते हैं उन्होंने अपनी हवस को पूरा करने का एक नया और घिनौना तरीका ढूँढ लिया हैं. पिछले कुछ महीनो में ऐसे कई केस देखने को मिले हैं जहाँ पुरुष एक महिला को देख सार्वजानिक स्थान पर हस्तमैथुन करने लगता हैं. हाल ही में दिल्ली की बस में डीयू छात्रा को देख हस्तमैथुन करने वाले आदमी का विडियो खूब वायरल हुआ था. दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 25 हजार का इनाम भी रखा था लेकिन वो अब तक पकड़ा नहीं गया.
अब ऐसा ही एक मामला मुंबई से आ रहा हैं. यहाँ एक आदमी दिन दहाड़े पुब्लिक प्लेस में एक मराठी फिल्मो की अभिनेत्री को देख हस्तमैथुन कर रहा था. लेकिन महिला की एक समझदारी के चलते आरोपी उसी दिन शाम तक पकड़ा गया. आइए विस्तार से जाने क्या हैं पूरा मामला…
जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना मुंबई के विले पार्ले इलाके की हैं. 19 फ़रवरी दोपहर को मराठी फिल्मो की अभिनेत्री चिन्मयी सुर्वे के सामने एक शख्स हस्तमैथुन कर रहा था. ये आदमी एक BMW कार में, सफ़ेद सफारी शूट पहने बैठा था. जैसे ही उसने महिला को देखा वो पेंट की जिप खोल अश्लील हरकत करने लगा. इसके पहले कि अभिनेत्री कोई एक्शन ले पाती वो शख्स वहां से भाग गया.
हालाँकि महिला ने समझदारी दिखात हुए जल्दबाजी में किसी तरह आदमी की कार के नंबर के लास्ट डिजिट नोट कर लिए. घटना के बाद महिला ने इसकी जानकारी अपने पति सुमित राघवन को दी. आपको बता दे कि सुमित टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं. वे ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ ‘बड़ी दूर से आए हैं’ जैस शो में काम करने के लिए जाने जाते हैं. बचपन में वे महाभारत में चाइल्ड एक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं.
अपनी बीवी से पूरा मामला सुनने के बाद सुमित ने इसकी जानकारी ट्विटर पर ट्वीट कर के भी दी. उन्होंने लिखा कि “पार्ले तिलक स्कूल के पास एक सफ़ेद रंग की BMW गाड़ी जिसके आखरी चार डिजिट 1985 हैं को ढूंढने की आवश्यकता हैं. इस गाड़ी में सफ़ेद सफारी में बैठा एक व्यक्ति मेरी पत्नी को देख हस्तमैथुन कर रहा था. इसके पहले की मेरी बीवी उसे चाटा मारती वो वहां से भाग गया. हालाँकि उसने गाड़ी के नंबर के लास्ट चार डिजिट नोट कर लिए.”
सुमित ने अपनी इस ट्वीट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया था. शिकायत होने के मात्र दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने उस आरोपी को पकड़ लिया. इस बात की जानकारी मिलते ही सुमित ने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने पुलिस को धन्यवाद बोलते हुए लिखा कि “शाम 4 बजकर 15 मिनट पर मैंने शिकायत की थी. इसके सिर्फ दो घंटे बाद आरोपी पकड़ा गया. मुंबई पुलिस और विले पार्ले पुलिस स्टेशन के अधिकारीयों को मेरा सलाम. यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ होता हैं तो इसे नजरअंदाज ना करे, सीधा पुलिस स्टेशन जाए.’
हमारी भी आप से विनती हैं कि यदि आपके साथ कोई इस तरह की घटना हो तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में करे. इस तरह की चीजों को नज़रअंदाज करने की गलती कभी ना करे. आज ये आरोपी लड़कियों को देख पब्लिक में हस्तमैथुन कर रहा हैं लेकिन कल को ये किसी का रेप भी कर सकता हैं.
b