यूँ तो आपने बहुत सी मशहूर सिंगर्स के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम
आपको एक ऐसी सिंगर से रूबरू करवाने वाले है, जो हीरो यानि डायमंड से नहाती
है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारे कहने का मतलब ये है कि ये सिंगर
हमेशा अपनी अमीरी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है और एक बार फिर से ये
सुर्खियों में आ चुकी है. हालांकि ये कोई बॉलीवुड नहीं बल्कि एक हॉलीवुड
सिंगर है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम यहाँ हॉलीवुड की मशहूर सिंगर
टेलर स्विफ्ट की बात कर रहे है. जो अक्सर अपने गानो और रिलेशनशिप की वजह से
सुर्खिया बटोरती ही रहती है. गौरतलब है कि इस बार वो अपने नए घर की वजह से
सुर्खिया बटोर रही है.
जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्तीस साल की उम्र में इस सिंगर
ने हाल ही में अपना नया घर खरीदा है. जो काफी खूबसूरत है. वैसे अगर हम ये
कहे कि जो घर इस सिंगर ने खरीदा है, वो घर नहीं बल्कि एक महल है, तो कुछ
गलत नहीं होगा. इसके इलावा आपको जान कर ताज्जुब होगा कि टेलर के इस घर की
कीमत करीब तीन सौ पांच करोड़ रूपये है. इसके इलावा टेलर का ये घर न्यूयार्क
के मैनहैटन में स्थित है और यह आठ हजार फ़ीट स्क्वेयर तक फैला हुआ है. यहाँ
तक कि टेलर ने इस घर को खरीदने के लिए कई गुणा ज्यादा एक्स्ट्रा पैसे भी
दिए है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टेलर ने यह घर फिल्म मेकर पीटर
जैक्सन से खरीदा है.
गौरतलब है कि हाल ही में टेलर ने अपने बेस्ट फ्रेंड एड शीरन के साथ मिल
कर एक नया वीडियो रिलीज़ किया था. बता दे कि इस गाने का नाम एन्ड गेम है.
इसके इलावा टेलर ने साल 2017 में करीब पचास से भी ज्यादा कॉन्सर्ट किये थे.
ऐसे में इतना महंगा खरीदना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. इसके इलावा साल
2009 में टेलर का टियरड्रॉप्स ऑन माय गिटार गाना भी काफी हिट हुआ था. आपकी
जानकारी के लिए बता दे कि टीनएज के लोग टेलर के गानो को काफी पसंद करते है.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले टेलर ने एक एल्बम किया था, जिसमे उसने बाथ टब
का इस्तेमाल किया था. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि यह बाथ टब हीरो से यानि
डायमंड से भरा हुआ था.
जी हां टेलर इस बाथ टब में बैठ कर इन्ही डायमंड से नहा रही थी. अब जाहिर
सी बात है कि ये नकली नहीं बल्कि असली हीरे थे. हालांकि इस पूरे एल्बम में
टब का केवल पांच सेकंड का ही सीन था. मगर फिर भी इस पांच सेकंड के सीन के
लिए टेलर ने करीब 67 करोड़ रूपये का टब खरीदा था और इसके बाद इस टब को हीरो
से भरवा दिया. वैसे आपको जान कर और भी ज्यादा हैरानी होगी कि टेलर के लिए
ये 67 करोड़ रूपये कोई मायने ही नहीं रखते. यानि कि जिन पैसो के लिए गरीब
लोग तरसते है, वो इनके लिए कुछ मायने ही नहीं रखते. शायद यही वजह है कि
उन्तीस साल की टेलर की कमाई हमारी सोच से भी कही ज्यादा है. वैसे हम इन्हे
मुकेश अम्बानी से भी ज्यादा अमीर होने का दर्जा दे सकते है.