इसमें कोई दोराय नहीं कि आज कल के बच्चे हमसे हर काम में दो कदम आगे ही
रहते है. ऐसे में भले ही अच्छे काम सीखना हो या बुरे काम करना हो, लेकिन वो
हर चीज में हमसे आगे है. हालांकि कभी कभी इन बच्चो के अच्छे काम को देख कर
आँखें भी भर आती है और कभी कभी इनके बुरे कामो को देख कर हैरानी भी होती
है और गुस्सा भी आता है. गौरतलब है कि यूँ तो आपने सोशल मीडिया पर कई
तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको दो साल की एक छोटी सी बच्ची की कुछ
ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे है, जिसे देख कर आपको भी यकीन नहीं होगा. जी
हां बता दे कि ये तस्वीरें आज कल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
आपको जान कर ताज्जुब होगा कि इन तस्वीरो में साफ साफ दिख रहा है कि कैसे
दो साल की एक मासूम सी बच्ची सिगरेट पी रहे है और सिगरेट के धुए को हवा
में उड़ा रही है. अब भले ही आप इसे माने या न माने, लेकिन ये सच है. वैसे भी
जब आप तस्वीरें देखेंगे तो आपको खुद बखुद पता चला ही जाएगा. हालांकि जब
लोगो ने दो साल की इस बच्ची को सिगरेट पीते हुए देखा तो उन्हें भी अपनी
आँखों पर यकीन नहीं हुआ. दरअसल सब लोग इस बात से हैरान थे कि इतनी छोटी सी
उम्र में भला कोई ऐसा कैसे कर सकता है. केवल इतना ही नहीं इसके इलावा ये
बच्ची न केवल सिगरेट पी रही है और उसके धुए को हवा में उड़ा रही है, बल्कि
उसकी राख को ऐश ट्रे में भी गिरा रही है.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये अजीबोगरीब किस्सा रशिया के
व्लादिकावकाज़ का बताया जा रहा है. हालांकि इन तस्वीरों में कितनी सच्चाई है
ये हम नहीं कह सकते. इसका अंदाजा तो आप खुद इन तस्वीरो को देखने के बाद ही
लगा सकते है. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि सिगरेट पीने के दौरान जब इस
बच्ची से पूछा गया कि इसके साथ जो लोग रहते है, वो कैसे है? तो ऐसे में इस
बच्ची ने अपने साथ रह रहे कुछ लोगो को अच्छा बताया, तो वही कुछ लोगो के
बारे में काफी बुरे शब्दों का इस्तेमाल किया. बता दे कि जब से इस बच्ची की
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से हंगामा मच गया है.
जी हां वही अगर खबरों की माने तो अधिकारी भी इस मामले की जाँच खुद कर
रहे है. इसके इलावा इस बात की भी जाँच की जा रही है कि इस बच्ची के साथ
आखिर कौन कौन से लोग रहते है ? अब जाहिर सी बात है कि जब इतनी छोटी सी
बच्ची सिगरेट के धुए को हवा में उड़ाएगी और गंदे गंदे शब्दों का इस्तेमाल
करेगी, तो किसी को भी उसके घर वालो पर शक हो ही जाएगा, क्यूकि बच्चे अपने
घर से ही तो सीखते है. वही अधिकारियो का कहना है कि इस बच्ची को देख कर ये
साफ पता चल रहा है कि ये बच्ची पहली बार सिगरेट नहीं पी रही. यानि ये बहुत
छोटी सी उम्र से ही सिगरेट पी रही है. इसके साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि
इसके घर वाले या इसके रिश्तेदार भी इस काम को बढ़ावा देते हो.