रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 3 अप्रैल को करेंगी रूस की यात्रा

defense minister nirmala sitharaman to visit russia on april 3 

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर होने वाले सातवें मॉस्को सम्मेलन में शरीक होने के लिए अलगे सप्ताह रूस की यात्रा पर जाएंगी।

भारतीय दूतावास द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार रक्षा मंत्री के रूप में यह उनकी पहली रूस यात्रा है। तीन से पांच अप्रैल के बीच तीन दिवसीय इस यात्रा के दौरान वह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर सांतवें मॉस्को सम्मेलन में शामिल होंगी। वह रूस के रक्षा मंत्री जनरल सर्जेई शोइगू तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।

बयान में कहा गया, ‘‘ भारत और रूस के बीच उच्च स्तरीय मुलाकात की परंपरा को बरकरार रखते हुए यह यात्रा आयोजित की जा रही है।यह यात्रा दोनों देशों के बीच उस पारंपरिक गर्मजोशी तथा मित्रवत संबंधों को, खासतौर पर सैन्य तकनीक सहयोग के क्षेत्र को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी जो पहले से ही दोनों के बीच मौजूद हैं।