सोहा अली खान एक एक्ट्रेस होने के साथ “Perils of being moderately famous” बुक की राइटर भी हैं। हाल ही में शुक्रवार को The Miss Faesina 2018 के फिनाले में पहुंची जहां उनसे पूछा गया कि मॉडल को क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
तो इसका जवाब देते हुए सोहा ने कहा कि तो उन्होंने कहा, "मैं मॉडलिंग के बारे में बहुत कुछ नहीं कह सकती लेकिन मैं अभिनय के बारे में कह सकती हूं. बहुत संवेदनशील लोगों को बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। यहां आपको ढेर सारी आलोचनाएं झेलनी पड़ती हैं, और इसलिए आपकी चमड़ी मोटी होनी चाहिए।"
टाइगर की तारीफ में खिलाड़ी अक्षय ने दिया नया नाम, बोले ये है बॉलीवुड का नया एक्शन खिलाड़ी
बता दें कि सोहा ने कहा, 'सोशल मीडिया पर आपके बारे में हर प्रकार की बयानबाजी होती है। अगर आप बहुत संवेदनशील हैं तो ऐसे बयान पढ़ते ही आप टूट जाते हैं। 'मिस फेसिना 2018' से जुड़ाव पर सोहा ने कहा कि उभरती प्रतिभाओं का सहयोग करना उन्हें अच्छा लगता है। इस दौरान पति कुणाल खेमू के साथ सोहा ने देश के प्रसिद्ध वकील राम जेठमलानी के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्माण से प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतरने की घोषणा की।
21वीं एनिवर्सिरी पर LG का धमाकेदार ऑफर, 8600 रुपये की छूट पर मिल रहे शानदार AC
फिल्म के कलाकारों के बारे में सोहा ने कहा, 'राम जेठमलानी नौ दशक पूरे कर चुके हैं और फिल्म में उनके किस समय की कहानी दिखाई जाएगी, इस पर काम चल रहा है. कहानी निश्चित होने के बाद कलाकारों का चयन किया जा सकेगा। मेरे दिमाग में कुछ नाम हैं, लेकिन सब निर्देशक पर निर्भर है।"
आपको बता दें कि सोहा इनदिनों तिग्मांशू धूलिया निर्देशित फिल्म 'साहेब, बीवी और गेंगस्टर 3' में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म जुलाई 2018 को रिलीज हो सकती है।