किसान आंदोलन : देश के गद्दार राहुल का दौरा ‘आग में घी’ डालने का करेगा काम!


मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज हो रही है। छोटे-छोटे मुद्दों पर राजनीति कर सियासी रोटियां सेंकी जा रही है। वहीं, मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर राहुल गांधी मप्र के दौरे पर आ रहे है, ये दौरा कांग्रसियों में नई जान फूंकने का काम करेगा। मंदसौर जिले में छह जून को होने वाली राहुल गांधी की सभा प्रदेश का भविष्य तय करेगी। राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस की तैयारी चरम पर है।

देश के गद्दार राहुल का दौरा ‘आग में घी’ डालने का करेगा काम
छह जून को मंदसौर त्रासदी को एक साल हो जाएगा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी लोहा गरम देखते हुए हथौड़ा मारने का काम करेगी। यानी किसानों के घाव को कुरेदते हुए भाजपा को निशाना बनाएगी। चूंकि, विधानसभा चुनाव नजदीक हैं जिसके लिए कांग्रेस का ये हथियार भाजपा का घेराव करने लिए काफी सिद्ध हो सकता है। किसानों की शहादत की बरसी पर राहुल गांधी का ये दौरा आग में घी डालने का काम करेगा।