पंजाब तथा राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी


पठानकोट के बड़ौली रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर के अलावा राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। इस पत्र में जैश-ए-मोहम्मद एरिया कमांडर और कराची पाकिस्तान लिखा गया है। साथ ही श्री अमरनाथ यात्रियों को नुक्सान पहुंचाने की बात भी कही गई है। पत्र मिलने के बाद पुलिस की तरफ से रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

जानकारी के अनुसार इस पत्र के लिफाफे पर डाक टिकट भी लगी हुई है लेकिन यह पत्र पोस्ट नहीं की गई बल्कि बाय हैंड किसी व्यक्ति ने गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर सफ़ाई कर्मचारी को दी थी जिसने आगे यह पत्र स्टेशन मास्टर को दिया। 


क्या कहना है रेलवे पुलिस का
रेलवे पुलिस का कहना है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है क्योंकि यह पत्र हिंदी में लिखा गया है। फिर भी सुरक्षा के तौर पर स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है और पठानकोट रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य कई स्थानों पर चैकिंग की जा रही है।