राष्ट्रीय राजधानी में घुसने की कोशिश कर रहे भारतीय किसान यूनियन के
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आज दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास गाजीपुर में
पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। यूनियन के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व
में किसान कर्ज माफी तथा अन्य मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन के लिए
आना चाहते हैं। दिल्ली की सीमा पर रोके जाने का विरोध करते हुए किसानों ने
यूपी गेट पर कब्जा कर लिया और ‘‘जय जवान जय किसान’’ के नारे के साथ ही
किसानों की यात्रा उग्र हो गई। किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स
पर ट्रालली- ट्रेक्टर चढ़ा दिया, इस पर पुलिस ने पहले उन पर पानी की बौछार
की और इसके बाद भी जब वे नहीं माने तो आंसू गैस के गोले भी दागे।
इस दौरान कुछ प्रदर्शकारियों को चोटें भी आईं। उल्लेखनीय है कि किसान कर्ज
माफी और बिजली बिल के दाम कम करने जैसी मांगों को लेकर किसानों ने 23
सितंबर को क्रांति यात्रा हरिद्वार से शुरू की थी, जिसके बाद पश्चिमी उत्तर
प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ जिलों से होते हुए सोमवार को गाजियाबाद तक
पहुंची है। अब किसान दिल्ली में दाखिल होने पर अड़े हैं। दरअसल, किसान
गांधी जयंती के मौके पर राजघाट से संसद तक मार्च निकालना चाहते हैं।
राजनाथ ने दिया आश्वासन
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने निवास पर किसान नेताओं के साथ बैठक
की। बैठक में कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे। बैठक के
बाद शेखावत ने बताया कि किसानों की ज्यादातर मांगों पर सहमति बन गई है।
उन्होंने कहा कि अब किसानों के जनप्रतिनिधियों से इस बारे में चर्चा
करेंगे।
मोदी सरकार के खिलाफ नारे
किसानों ने मोदी विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी
सरकार और उत्तर प्रदेश की आदित्यानाथ योगी सरकार अपने वायदों पर खरी नहीं
उतरी जिसकी वजह से देशभर के किसानों को सड़क पर उतरना पड़ा है।
दिल्ली में लगी धारा 144
मयूर विहार, न्यू अशोक नगर, गाजीपुर, प्रीत विहार, पांडव नगर, शकरपुर, मधु
विहार, जगतपुरी, मंडावली, कल्याणपुरी थाने में धारा 144 लगाई गई है जोकि
सुरक्षा को देखते हुए 8 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगी, पूर्वी दिल्ली में पुलिस
उपायुक्त (पूर्व) पंकज सिंह ने इसकी जानकारी दी।
किसानों के समर्थन में खड़े हुए राहुल-केजरीवाल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘किसान क्रांति यात्रा’ को रोकने के लिए
किसानों पर कथित तौर पर बल प्रयोग किए जाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना
साधा और तंज कसते हुए कहा कि ‘किसानों की बर्बर पिटाई’ से भाजपा ने अपने
गांधी जयंती समारोह की शुरुआत की है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद
केजरीवाल ने कहा कि किसानों के विरोध मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में
प्रवेश करने से रोकना ‘गलत’ है। उन्होंने शहर में किसानों को प्रवेश देने
की वकालत की।