पंजाब में कांग्रेस सरकार पूरी तरह फेल रही है और जो भी वायदे उसने जनता से
किए थे, वह कोई वायदा पूरा नहीं कर सकी है। उक्त शब्द भाजपा राज्य प्रधान
श्वेत मलिक ने जालंधर में 'भाजपा पद यात्रा' दौरान व्यक्त किए।
मंगवलार को जालंधर में भाजपा की तरफ से श्वेत मलिक के नेतृत्व में 'संपर्क
रैली' नामक यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नेहरू गार्डन चौक से शुरू होकर शहर
से होती हुई नेहरू गार्डन चौक पर ही ख़त्म हुई। इस मौके पर केंद्रीय
राज्यमंत्री विजय सांपला सहित जिले के कई नेता और वर्कर मौजूद रहे।
मलिक ने कहा कि इस यात्रा को 'संपर्क रैली' का नाम दिया गया है ताकि भाजपा
का हर नेता और वर्कर यह संकल्प ले कि वह आम लोगों तक जाकर उन्हें कैप्टन
सरकार के झूठे वायदों सहित नीतियों से जागरूक करेगा।