लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अपनी जीत को दोहराने
के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमर कस ली है। लखनऊ पहुंचे अमित शाह
ने कहा कि प्रयागराज में करोड़ों संत बैठे हैं, उन तक हमारी आवाज़ पहुंचनी
चाहिए। शाह ने कहा कि जितने गठबंधन करने हैं, कर लो. मायावती, अखिलेश, अजित
सिंह, कांग्रेस और भी जितने लोग बचे हैं उन्हें भी मिला लो, लेकिन जीत
हमारी तय है. हमें 50 फीसदी की लड़ाई लड़नी है।
बसपा और सपा गठबंधन पर अमित शाह ने कहा कि ये जातिवाद का गठबंधन है. ये
भ्रष्टाचार का गठबंधन है, ये डर का गठबंधन है. ये हमारे कार्यकताओं का डर
है जिससे ये गठबंधन हुआ है। हम जीते तो पीएम गाजे बाजे के साथ बनेगा. मोदी
जी बनेंगे. लेकिन अगर गठबंधन जीता तो तो मैं बताता हूं सरकार कैसे बनेगी.
उन्होंने कहा कि सोमवार को बहनजी पीएम बनेंगी, मंगलवार को अखिलेजी जी
बनेंगे, बुधवार को ममता जी बनेंगी, गुरुवार को शरद पवार बनेंगे, शुक्रवार
को देवगौड़ा बनेंगे, शनिवार को स्टालिन बनेंगे और रविवार को सरकार छुट्टी पर
चली जाएगी। अमित शाह ने कहा कि ये चले हैं गठबंधन बनाने. मैं उनको बताता
हूं. हमारे तो 4 ‘B’ हैं – बढ़ता भारत, बनता भारत. गठबंधन के 4 ‘B’ हैं-बुआ,
भतीजा, भाई, बहन।
अमित शाह ने कहा कि मैं भी 1980 में बूथ का अध्यक्ष हुआ करता था। ये
कार्यकताओं का महासमुद्र बता रहा है कि इस बार 74 सीटें जीतेंगे. 2014 में
भी दिल्ली का रास्ता लखनऊ से गुजरा था। 2019 में भी दिल्ली का रास्ता लखनऊ
से गुजरने वाला है, मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। मोदी जी ने
दुनिया में देश के सम्मान को आसमान तक पहुंचाने का काम किया है, और गठबंधन
वाले मोदी जी का विकल्प बनने की बात करते हैं।
3 G के बहाने कांग्रेस पर निशाना
अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब यूपीए की
सरकार थी तो कांग्रेस में टू-जी थे सोनिया गांधी और राहुल गांधी. तब देश
में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए। अब प्रियंका के रूप में थ्री-जी भी आ गया,
तो खुद सोचो क्या होगा।