जब PM ने युवाओं से पूछा 2019 में क्या होगा जवाब मिला, ‘मोदी-मोदी’

गुजरात के सूरत में यूथ कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से पूछा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में क्या होगा तो युवाओं की ओर से आवाज आई मोदी मोदी। प्रधानमंत्री ने दोबारा पूछा तो युवाओं ने उत्साह से फिर कहा, ‘मोदी-मोदी.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप है। ये किसी के पढ़े-पढ़ाए लोग नहीं हैं. अपने आप आवाज दे रहें हैं. क्या होगा?

युवाओं ने फिर कहा मोदी-मोदी.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे सामने चुनौती और है. एक दल के रूप में, एक उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस हार जाए इतने से काम बनने वाला नहीं है। कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब है पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने जो गलत चीजें सामाजिक जीवन में, राजनीतिक जीवन में, पारिवारिक जीवन में घुसेड़ दिए हैं देश को उससे मुक्ति दिलानी है।

पीएम ने कहा कि परिवारवाद, जातिवाद, वंशवाद और भष्ट्राचार, मेरा-तेरा ये जो बीमारियां घुस गई हैं देश को उससे बाहर निकालना ही पड़ेगा, इसलिए हम मंत्र लेकर चलें हैं, ‘सबका साथ-सबका विकास।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है इस देश में एक मोदी नहीं है सवा सौ करोड़ मोदी हैं। उन्होंने ये भी कहा कि देश में हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है, लेकिन कई लोग उनके कामों से जलते हैं। पीएम ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें मेरा मुंह और नाम तक पसंद नहीं है, जिन 3 लाख फर्ज़ी कंपनियों पर हमने ताले लगा दिए, वो लोग मोदी जिंदाबाद भला क्यों बोलेंगे।