ममता की ब्रिगेड रैली में भाजपा के बागी नेता ने मोदी पर बोला हमला, शत्रुघ्न सिन्हा पर गिर सकती है गाज

पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ममता बनर्जी की मेगा रैली में आज विपक्ष के 20 दलों के नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा आयोजित की गई रैली में 22 पार्टियों से अधिक के नेता शामिल हुए। यहीं नहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी भी इस रैली में शामिल हुए और जमकर पीएम मोदी पर निशाना साधा।

इस रैली में न केवल विपक्षी नेताओं ने बल्कि बीजेपी के कुछ पूर्व अपनो ने भी हमला बोला। बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने ममता की रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधा। वहीं, एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके अरुण शौरी ने विपक्षी दलों से मोदी सरकार को हटाने के लिए अर्जुन बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी को लक्ष्य एक, एक प्रण करना होगा।

 वहीं एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके शौरी ने केंद्र सरकार पर खूब झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘देश में अबतक ऐसी सरकार नहीं आई जिसने इतना झूठ बोला हो। सीबीआई विवाद सबके सामने है। नोटबंदी का आइडिया किसी ने नहीं दिया। इस सरकार को तो जाना ही चाहिए। विपक्ष एकजुट होकर गुजरात में लड़ती तो वहां भी बीजेपी को हराया जा सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी भी जानते हैं कि उनकी पकड़ खत्म हो रही है।

तना ही नहीं ममता बनर्जी के मेगा रैली में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी में होने की बात करते हुए कहा कि वह भारत की जनता के हैं फिर भारतीय जनता पार्टी के। फिल्मी अंदाज में कहा कि यहां जो दृश्य दिख रहा है उसे देखकर बस एक ही बात…शानदार। नोटबंदी के फैसले को उन्होंने मनमाना करार देते हुए कहा कि यह पार्टी का फैसला नहीं था।

 वहीं राहुल गांधी की तर्ज पर उन्होंने कहा कि जब तक पीएम जवाब नहीं देंगे तब तक चौकीदार चोर है सुनते रहना पड़ेगा। आरजेडी में शामिल होने की खबरों के बीच सिन्हा ने तेजस्वी यादव को लायक पिता का लायक पुत्र और बिहार का भविष्य करार दिया।

वहीं दूसरी ओर शत्रुघ्न सिन्हा के रैली में शामिल होने पर पार्टी ने कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा का ममता की रैली में शामिल होना भाजपा को रास नही आया। बता दें, पार्टी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वह मेरे गृह राज्य से आते हैं और खुद को बीजेपी का एमपी बताते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कई वर्षों से उन्हें देखा तक नहीं है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह (शत्रुघ्न सिन्हा) काफी चालाक हैं। कई बार जब पार्टी व्हिप जारी करती है तो सदस्यता बचाने के लिए सदन में आते हैं और वोटिंग के समय बटन दबाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं उनकी सदस्यता नहीं चली जाए।